उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हवाई चप्पल पहनने वालों का भी हवाई जहाज में बैठने का सपना हुआ पूराः नंदी - प्रयागराज एयरपोर्ट

उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन मंत्री और शहर दक्षिणी विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज के लोगों को बिलासपुर की फ्लाइट का तोहफा दिया. उन्होंने झंडी दिखाकर फ्लाइट को बिलासपुर के लिए रवाना किया. 70 सीटर विमान दिल्ली से दोपहर 12:45 बजे चलकर 2:30 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से दोपहर 3:00 बजे बिलासपुर के लिए रवाना हो गया.

प्रयागराज एयरपोर्ट पर बिलासपुर हवाई उड़ान शुरू
प्रयागराज एयरपोर्ट पर बिलासपुर हवाई उड़ान शुरू

By

Published : Mar 1, 2021, 10:20 PM IST

प्रयागराज :उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन मंत्री और शहर की दक्षिणी सीट से विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज के लोगों को बिलासपुर की फ्लाइट का तोहफा दिया है. उन्होंने झंडी दिखाकर फ्लाइट को बिलासपुर के लिए रवाना किया. इसके साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट आठवें शहर से भी जुड़ गया. मंत्री नन्दी ने कहा कि लोगों की डिमांड पर जल्द ही देश के कुछ अन्य प्रमुख महानगरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो सकती हैं. समारोह में फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल भी अतिथि के रूप में शामिल रहीं.

यह भी पढ़ें :कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करना अब भी है जरुरी : हाईकोर्ट

प्रयागराज एयरपोर्ट से बिलासपुर की उड़ान शुरू

मंत्री नंदी सोमवार को प्रयागराज एयरपोर्ट पर बिलासपुर हवाई उड़ान शुरू होने के उपलक्ष में आयोजित शुभारंभ समारोह में शामिल हुए. इस दौरान एलाइंस इंडिया के अधिकारियों ने मंत्री नंदी का स्वागत किया. मंत्री नंदी ने दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर एलायंस कंपनियों के साथ ही बिलासपुर के लिए यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को शुभकामनाएं दीं. कहा कि प्रयागराज से बिलासपुर के लिए हवाई उड़ान शुरू होने से लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

इस समय प्रदेश में 5 एयरपोर्ट क्रियाशील

मंत्री नंदी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक प्रदेश में केवल दो एयरपोर्ट ही क्रियाशील थे. इस समय प्रदेश में 5 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सबसे बड़ा केंद्र बनने जा रहा है. पिछले 30 वर्षों से पिछड़ा जेवर एयरपोर्ट जल्द ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में विकसित होने जा रहा है. इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर की विकासकर्ता कंपनी और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट किया गया है.

यह भी पढ़ें :संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए शुरू हुआ संचारी अभियान

70 सीटर विमान पहुंचा एयरपोर्ट

मंत्री नंदी ने कहा कि दो वर्ष के अंदर प्रयागराज एयरपोर्ट देश के प्रमुख सात शहर दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगुलुरू, गोरखपुर, रायपुर और कोलकाता से जुड़ चुका है. इंडिगो की फ्लाइट नियमित चल रही है. एलाइंस एयर ( एयर इंडिया ) ने अब दिल्ली के बाद बिलासपुर के लिए उड़ान शुरू कर दी है. 70 सीटर विमान दिल्ली से दोपहर 12:45 बजे चलकर 2:30 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से दोपहर 3:00 बजे बिलासपुर के लिए रवाना हुआ. शाम 4:00 बजे बिलासपुर पहुंचा. 4:30 बजे बिलासपुर से 5:30 बजे प्रयागराज पहुंचा और यहां से 6:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गया. यह सेवा सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रहेगी. इस विमान सेवा के शुरू होने के बाद प्रयागराज तथा आसपास के जिलों से बिलासपुर जाने वालों को सहूलियत होगी. पहले दिन 26 यात्रियों ने प्रयागराज से बिलासपुर के लिए उड़ान भरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details