प्रयागराज:शहर के करछना थाना क्षेत्र के कटका गांव में रविवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रयागराज: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना करछना थाना क्षेत्र के रिपोर्टिंग चौकी भीरपुर अंतर्गत कटका गांव की है. जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर प्रयागराज राज्य मार्ग पर रविवार देर रात डीहा उपहार गांव निवासी 32 वर्षीय मानसिंह यादव मेजा की ओर से लौट रहे थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी.
ग्राम प्रधान कटका पवन निषाद ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर भीरपुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सिर में गहरी चोट लगने के कारण युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है.