प्रयागराज:रानीगंज थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे मजदूरों के सिलेंडर में आग लग गई. मजदूरों ने आग की लपटों से घिरे सिलेंडर को कमरे से बाहर निकाल कर सड़क पर फेंक दिया. सिलेंडर जोरदार धमाकों के बीच फट गया, जिसकी चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई. इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना है.
रानीगंज थाना क्षेत्र के गाजियाबाद मुबारकपुर मार्ग पर स्थित भवानीगढ़ गांव में किराए के भवन में मजदूर रहते हैं. सुबह मजदूर खाना बना रहे थे. इस दौरान सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आग लगने से मजदूर घबरा गए. उन्होंने किसी तरह सिलेंडर को बाहर निकाला और सड़क पर फेंक दिया. थोड़ी ही देर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इसी दौरान बाइक से बाइक से भाई अखिलेश के साथ गुजर रहे सराय सुल्तानी गांव निवासी राजदेव की दर्दनाक मौत हो गई. धमाके की चपेट से रामदेव का सिर के पीछे का भाग उड़ गया.