उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में गैस सिलेंडर फटने से राहगीर की मौत - up latest news updates

प्रयागराज के एक गांव में गैस सिलेंडर फटने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. यह सिलेंडर मजदूरों ने आग लगने के बाद सड़क पर फेंक दिया था.

etv bharat
प्रयागराज में एक घर के सिलेंडर फटने से एक राहगीर की हुई मौत

By

Published : Jun 1, 2022, 4:43 PM IST

प्रयागराज:रानीगंज थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे मजदूरों के सिलेंडर में आग लग गई. मजदूरों ने आग की लपटों से घिरे सिलेंडर को कमरे से बाहर निकाल कर सड़क पर फेंक दिया. सिलेंडर जोरदार धमाकों के बीच फट गया, जिसकी चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई. इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना है.

रानीगंज थाना क्षेत्र के गाजियाबाद मुबारकपुर मार्ग पर स्थित भवानीगढ़ गांव में किराए के भवन में मजदूर रहते हैं. सुबह मजदूर खाना बना रहे थे. इस दौरान सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आग लगने से मजदूर घबरा गए. उन्होंने किसी तरह सिलेंडर को बाहर निकाला और सड़क पर फेंक दिया. थोड़ी ही देर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इसी दौरान बाइक से बाइक से भाई अखिलेश के साथ गुजर रहे सराय सुल्तानी गांव निवासी राजदेव की दर्दनाक मौत हो गई. धमाके की चपेट से रामदेव का सिर के पीछे का भाग उड़ गया.

इसे भी पढ़े-गैस सिलेंडर में आग लगन से महिला और दो मासूम झुलसे

घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को ग्रामीणों ने सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग को बुझाया. राजदेव की मौत की घटना की सूचना परिजनों को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details