प्रयागराज: प्रयागराज मेला प्रशासन ने 2019 में हुए कुंभ मेले में धोखाधड़ी के मामले में 24 लोगों पर दारागंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. मेला प्रशासन ने 1 करोड़ 9 लाख 85 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें टेंट के ठेकेदार लल्लू जी एंड संस पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है, जो कि पूरे मेले में टेंट का वर्षों से काम देख रहे थे. इसमें मेला प्राधिकरण के कर्मचारियों पर भी जांच बैठ गई है. उनके शामिल होने की बात सामने आ रही है.
प्रयागराज में 5 वर्षों में लगने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले कुंभ में इस बड़े घोटाले ने मेला प्रशासन की नींद उड़ा दी है. इसमें भुगतान के लिए मेला प्राधिकरण के कर्मचारियों के हस्ताक्षर की कूट रचना कर दस्तावेजों को तैयार करने के आरोप लगाए गए हैं. अब पूरा मामला पुलिस के हाथ में आ गया है. पुलिस परत दर परत मामले को खंगाल रही है.
मेले की तैयारी में लगे सामानों में हुआ फर्जीवाड़ा
मेसर्स लल्लू जी एंड संस को पिछले कई वर्षों से मेले की तैयारी के लिए टेंट टिन और फर्नीचर की आपूर्ति करने को दी जाती रही है. 15 जनवरी 2019 से शुरू हुए कुंभ मेले की तैयारी में लगे सामानों के बिल में लगभग 1 करोड़ नौ लाख 85 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. लल्लू जी द्वारा अलग-अलग कई बिल पेश किए गए, जिसमें कुछ बिलों पर प्राधिकरण द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई है.