वाराणसी: बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर विगत 15 दिनों से चल रहा छात्रों का धरना खत्म हो गया है. छात्रों का कहना है कि बीएचयू प्रशासन और छात्रों के बीच में हुई बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि 10 दिन के भीतर बीएचयू प्रशासन इस पर विचार कर कार्रवाई करेगा.
छात्रों ने बताया कि बीएचयू प्रशासन ने 10 दिन का समय मांगा है अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. छात्रों ने कहा कि इस मामले को पीएम ने भी संज्ञान में लिया है. कल वे मजबूरन यह मामला प्रधानमंत्री जन संपर्क कार्यालय से पीएमओ तक पहुंचाएंगे. छात्रों ने बताया कि अभी संकाय में पठन-पाठन बाधित रहेगा.
आपको बताते चलें कि धर्म विज्ञान संकाय के छात्र पीछे हटने के मूड में नहीं है और प्रशासन ने जो 10 दिन का समय मांगा है. वह तो जरूर छात्रों ने दे दिया है, लेकिन छात्रों का कहना है कि सांकेतिक रूप से हमारा विरोध चलता रहेगा. अगर 10 दिन के बाद भी कोई ऐसी कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे हम संतुष्ट हो सके तो यह आंदोलन बड़े आंदोलन में हम तब्दील करेंगे.