प्रयागराजःसंगम नगरी में गंगा की रेती पर लगने वाले माघ मेला में इस साल भी विश्व हिंदू परिषद की तरफ से शिविर के लिए भूमि पूजन किया गया. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए विहिप के शिविर में भी अतिरिक्त तैयारियां की गयी हैं. इस शिविर में अयोध्या से आने वाले श्रद्धालुओं के रहने खाने के लिए अलग से इंतजाम किया गया है. साथ ही विश्व हिंदू परिषद के इस शिविर में संत सम्मेलन का भी अयोजन किया जाएगा. प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तरफ से विहिप को परेड ग्राउंड में जहां पर जगह आवंटित की गयी है, उस स्थान पर मंगलवार को स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती की मौजूदगी में विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया.
अयोध्या से होकर प्रयागराज आएंगे श्रद्धालु
इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के साथ ही अखाड़ों के प्रतिनिधि और साधु संतों के साथ विहिप के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इस कैंप में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की वजह से विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं. विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजा पाठ करने आएंगे. जिसमें तमाम श्रद्धालु ऐसे होंगे जो प्रयागराज और काशी भी दर्शन करने जाएंगे. 22 जनवरी के बाद से लगातार अयोध्या से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. अयोध्या से आने वाले श्रद्धालु प्रयागराज के माघ मेला में आकर संगम में स्नान और साधु संतों के साथ ही धार्मिक स्थलों पर जाकर दर्शन पूजन करेंगे.