उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मौत मामलाः गायक समर सिंह की जमानत पर अगले सप्ताह होगी सुनवाई - actress akanksha dubey case update

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी समर सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई अगले सप्ताह होगी.

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 10:25 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 10:53 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में शुक्रवार को भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी सिंगर समर सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी. जमानत अर्जी पर अब अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है. समर सिंह की जमानत अर्जी पर जस्टिस समीर जैन की कोर्ट में सुनवाई होनी थी. मामले के तथ्यों के अनुसार वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में गत 26 मार्च को संदिग्ध हालत में आकांक्षा दुबे का शव मिला था. आकांक्षा दुबे के परिवार वालों ने सिंगर समर सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के बाद उनकी मां मधु दुबे ने सिंगर समर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. मधु दुबे ने कहना था कि गायक समर सिंह ने ही उनकी बेटी हत्या की है. समर सिंह अभिनेभी आकांक्षा दुबे के साथ साथ मारपीट करता था और पिछले 3 वर्षों से उसे टॉर्चर भी कर रहा था. वहीं, मधु दुबे ने यह भी कहा था कि समर सिंह नहीं चाहता था कि आकांक्षा किसी और के साथ काम करें. वह आकांक्षा से मारपीट कर पैसों की भी डिमांड करता था.

वहीं, मधु दुबे का आरोप था कि समर सिंह के उनकी बेटी के साथ काम किया, लेकिन उसने पैसा नहीं दिया. बेटी के रुपए समर ने हड़प लिए. उन्होंने कहा कि होटल मैनेजर अरुण दुबे, उसकी पत्नी समेत कुछ और लोग समर सिंह से जुड़े हैं. समर सिंह ने आकांक्षा की हत्या की साजिश रची है. उसी के आदमियों ने इसे घटना का अंजाम दिया है. मधु दुबे ने कहा कि जब बेटी (आकांक्षा दुबे) महमूरगंज में पार्टी से लौटी थी, तो बिल्कुल ठीक हालत में थी. लेकिन, होटल मैनेजर ने बता रहा था कि वह शराब के नशे में थी. उसके कदम लड़खड़ा रहे थे. जबकि सीसीटीवी फुटेज में वह बिल्कुल ठीक दिख रही थी. वहीं, मधु दुबे ने आरोप लगाया था कि 21 मार्च 2023 को समर सिंह के भाई ने आकांक्षा दुबे को धमकी दे थी कि वह उसे गायब करवा देगा या जान से मार देगा. जिसके बाद 22 मार्च को आकांक्षा दुबे बनारस पहुंची थी. जहां 23 मार्च को उसने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी और 24 मार्च की रात यह घटना हुई.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली आकांक्षा का जन्म 21 अक्टूबर 1997 को हुआ था. उन्हें छोटी उम्र से ही डांस और एक्टिंग का शौक था, इसलिए वह टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर अपने डांस और एक्टिंग का वीडियो साझा करती रहती थीं. आकांक्षा ने अपनी मौत से एक रात पहले भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. यह एक्ट्रेस का आखिरी वीडियो था.

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में इंडस्ट्री के बड़े सिंगर पर गंभीर आरोप, भोजपुरी सिंगर समर सिंह के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें: Akanksha Dubey Suicide : भोजपुरी फिल्म की 'ड्रीम गर्ल' आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के होटल में की आत्महत्या

Last Updated : Aug 25, 2023, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details