प्रयागराज: लॉकडाउन के चलते जिले में भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष भीमराव आंबेडकर की जयंती सादगी के साथ मनाई गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ख्याल रखते हुए फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने अपने निजी आवास पर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए.
प्रयागराज: सादगी के साथ मनाई गई आंबेडकर जयंती, सांसद ने दी श्रद्धांजलि - प्रयागराज समाचार
प्रयागराज में डॉ. भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती सादगी के साथ मनाई गई. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने अपने निजी आवास पर बाबा साहेब की जयंती मनाई.
सांसद केसरी देवी पटेल
सांसद केसरी देवी पटेल ने डॉ आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाने वाले राष्ट्र के सच्चे सिपाही थे भीमराव आंबेडकर. उन्होंने कहा कि बाबा साहब का स्पष्ट मत था कि मेरा आदर्श वह समाज है, जो नफरत और घृणा के आधार पर नहीं बल्कि समता, ममता और भातृत्व के आधार पर खड़ा हो. इसीलिए उन्होंने हमेशा एकजुटता और समरसता की बात की.