प्रयागराज: इलाहाबाद लोकसभा सीट से आचार्य महामंडलेश्वर भवानी माता का टिकट आम आदमी पार्टी ने फाइनल कर दिया है. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी माता अब इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. टिकट मिलने से खुश आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है.
कुंभ में जनता ने दिया किन्नर अखाड़े को प्यार, चुनाव में भी भवानी मां ही जीतेंगी
आम आदमी पार्टी ने इलाहाबाद लोकसभा सीट से किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर भवानी मां को अपनी प्रत्याशी घोषित किया है. इस वजह से आप कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है. उनका कहना है कि कुंभ में किन्नर अखाड़े को जनता ने ढेर सारा प्यार दिया है, इसी तरह चुनाव में भी देगी.
आप आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संजय पांडेय बताते हैं कि जब से आम आदमी पार्टी ने भवानी माता का टिकट फाइनल किया है, तब से इलाहाबाद लोकसभा सीट पर नया भूचाल देखने को मिल रहा है. भवानी मां पार्टी को जिताने का काम करेंगी. कुंभ के दौरान प्रयागराज जनता ने किन्नर अखाड़े को बहुत प्यार दिया है. इसलिए पार्टी प्रमुख ने भवानी मां को टिकट देने का काम किया है.
देश के किन्नर समुदाय करेंगे भवानी मां का प्रचार
संजय पांडेय ने कहा कि इलाहाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी भवानी मां का प्रचार-प्रसार करने के लिए पूरे देश से किन्नर आएंगे. साथ ही किन्नर अखाड़ा प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी भवानी मां का चुनाव प्रचार करेंगी. आगामी 31 मार्च को भवानी मां इलाहबाद लोकसभा की जनता से मिलने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगी.