प्रयागराज: भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को जिले के कौंधियारा ब्लॉक मुख्यालय परिसर के सामने भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले काफी किसान धरने पर बैठे हैं. इसके पहले भी किसानों ने खंड विकास अधिकारी कौधियारा को विकास खंड में बनवाए गए अधूरे शौचालयों की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी. इसके लिए एक सप्ताह की मोहलत किसानों ने दी थी, लेकिन उसके बावजूद भी आज तक विकास खंड में अपूर्ण शौचालयों की न ही जांच कराई गई और न ही अधूरे शौचालयों को पूर्ण बताकर गलत रिपोर्ट शासन को भेजने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई. इसको लेकर आज फिर संगठन के किसानों ने ब्लॉक मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया.
भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर डटे किसान, एक हफ्ते का दिया था अल्टीमेटम - भारतीय किसान यूनियन का प्रदर्शन
प्रयागराज के कौंधियारा विकास खण्ड में किसानों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इसके पहले उन्होंने कार्रवाई के लिए एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया था.
धरने पर बैठे किसान नेताओं ने बताया कि कौंधियारा विकासखंड की 57 ग्राम सभाओं में ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधानों के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत आधे-अधूरे शौचालयों को बनवाकर विभागीय अभिलेखों में पूर्ण दिखाकर उन गांवों को खुले में शौच मुक्त घोषित करते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी गई. जबकि वास्तविकता यह है कि आज भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाए गए शौचालय ग्रामीणों के उपयोग के लायक नहीं हैं.
कौंधियारा विकासखंड के नौगवा, एकौनी, कुल्हरिया, सेहरा, बडगोहना खुर्द, बडगोहना कला, बारीबहिया, भनौरी, करमा, चिल्ली, हथियानी, मझिगवां, गौरा, धरी, मांहि, बड़हां, सेमरी तालवायन आदि ग्राम सभाओं में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय अपूर्ण ही बनवाए गए हैं. कौंधियारा विकास खंड में नियुक्त एडीओ पंचायत के द्वारा सभी ग्राम सभाओं में अधूरे बने शौचालयों को भी पूर्ण दिखाकर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है.