उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाकियू ने की किसान आयोग के गठन की मांग, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन (भानु) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज सम्पन्न हुआ. इस अधिवेशन में किसान बिल और आयोग के गठन को लेकर चर्चा हुई.

तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न.
तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न.

By

Published : Jan 15, 2021, 4:35 PM IST

प्रयागराज : भारतीय किसान यूनियन (भानु) का प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज संपन्न हो गया. अधिवेशन के अंतिम दिन किसानों ने किसान आयोग के गठन की मांग की. साथ ही किसान बिल को वापस लिए जाने को लेकर भी चर्चा हुई. किसानों ने चेतावनी दी कि अगर यह बिल वापस नहीं लिया जाता तो आने वाले गणतंत्र दिवस पर प्रयागराज में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी.

तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न.

कोविड-19 के बीच संपन्न हुआ यह राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार सीमित था. तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद दुबे ने बताया कि माघ मेले में हर वर्ष की भांति इस बार इस बार भी अधिवेशन संपन्न हुआ है. इसमें प्रमुख रूप से किसान आयोग के गठन और उसके सभी पदाधिकारी किसानों को रखे जाने के लिए कर विशेष चर्चा हुई है. बैठक में किसानों की फसल के दाम किसान के द्वारा तय किए जाए, इस बात पर भी विशेष बल दिया गया.

तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में किसान बिल के अलावा किसानों के कर्ज और खेती के लिए आने जाने वाले मार्गों के सुदृढ़ीकरण पर भी चर्चा की गई. अधिवेशन के बाद भानु ग्रुप ने 17 सूत्रीय मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया. इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रयागराज जनपद इकाई के पदाधिकारी सहित प्रदेश के महासचिव भी मौजूद रहे. कोविड-19 के चलते इस बार अधिवेशन में सभी पदाधिकारियों और किसानों को नहीं बुलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details