धान खरीद में हो रही अनियमितता, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - utatr pradesh news
यूपी के प्रयागराज में भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष भोला सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के बाद नवनियुक्त उप जिलाधिकारी डॉ. कंचन को 4 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया.
प्रयागराज: जिले के कोरांव तहसील में कोरांव एवं खीरी में हाट शाखा का क्रय केंद्र है, जहां पर केवल एक ही कांटा पर तौल कराया जा रहा है, जबकि कम से कम तीन कांटा चलाया जाना आवश्यक है. भारतीय किसान संघ के सदस्यों का कहना है कि सभी प्रकार की धान की खरीद सुनिश्चित कराई जाए. कोरांव में लगभग 23 स्थान पर क्रय केंद्र है, लेकिन किसी भी केंद्र पर न तो बोरी रहती है न तो नियमित तौल कराई जाती है. अयोध्या, गोंदहा, खिवली, बघोल, कुकुरहटा आदि केंद्रों पर 15 दिन से लगातार कृषकों के ट्रैक्टर खड़े हैं किंतु तौल नहीं हो रही है.