उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूखमुक्त भारत बनाने का इस संस्था ने लिया है संकल्प, जानें... - भूखमुक्त भारत का संकल्प

यूपी के प्रयागराज जिले में एक संस्था पिछले दो वर्षों से भूखे लोगों को खाना खिला रही है. इस संस्था ने भारत को भूखमुक्त बनाने का संकल्प लिया है.

भईया जी का दाल-भात' परिवार ने पूरे देश के जरूरतमंदों की भूख के निवारण का संकल्प लिया है.
भईया जी का दाल-भात' परिवार ने पूरे देश के जरूरतमंदों की भूख के निवारण का संकल्प लिया है.

By

Published : Oct 12, 2020, 3:38 AM IST

प्रयागराज:जिले में पिछले दो वर्षों से अनवरत भूखों को भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था 'भईया जी का दाल-भात' परिवार ने पूरे देश के जरूरतमंदों की भूख के निवारण का संकल्प लिया है. इस दौरान संस्था ने कहा कि प्रयागराज में यदि कोई परिवार भूखमरी से जूझ रहा है तो हमारी संस्था को सूचित करें, जिससे कि संस्था द्वारा उस परिवार या व्यक्ति को तत्काल भोजन वितरित कराया जा सके.

रविवार को प्रयागराज के नैनी में इस महाअभियान की बैठक में सर्वसम्मति से एनके वर्मा को नैनी इकाई का संयोजक मनोनीत किया गया. इस अवसर पर समाजसेवी अधिवक्ता आरके पांडेय ने बताया कि पं. गुड्डू मिश्र के संरक्षण में 'भईया जी का दाल-भात' संस्था पिछले दो वर्षों से अनवरत प्रतिदिन हजारों भूखों को निःशुल्क भरपेट पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने कहा कि संस्था का एक लक्ष्य एक संकल्प, भूखमुक्त भारत.

उन्होंने बताया कि इस अभियान में लगे स्वयंसेवक स्वयं अपने हाथों से प्रत्येक भूखे को बड़ी श्रद्धा से भोजन देते हैं. इस अन्न क्षेत्र में अन्न क्षेत्र को ही पूजा स्थल व भूखों को ईश्वर का भक्त मानकर उन्हें ईश्वरीय प्रसाद स्वरूप भरपेट निःशुल्क भोजन कराया जाता है.

आरके पांडेय ने बताया कि आज की बैठक में समाज के प्रत्येक व्यक्ति में सेवा भाव व भूखों के प्रति संवेदना हेतु उन्हें इस परिवार से जोड़ने व भोजन वितरण को जनांदोलन बनाने का संकल्प लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details