प्रयागराज: संगमनगरी में कोई भी जरूरतमंद भूखा न रह जाए, इसको लेकर भूख मुक्त समाज की परिकल्पना के साथ अन्न क्षेत्र 'भईया जी का दाल भात' के जरिए जरूरतमंदों की भूख मिटाई जा रही है. इसके जरिए सैकड़ों लोगों को भोजन प्रसाद का वितरण किया जा रहा है. साथ ही तमाम गरीबों, मजदूरों के लिए ये रोज का एक सहारा भी बन गया है. रोज भोजन प्रसाद वितरण सुबह से शाम 8 बजे तक चलता है.
भूख मुक्त समाज की परिकल्पना के साथ साल के हर एक दिन जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध 'भईया जी का दाल भात' के इस सामाजिक कार्यक्रम में अब जनसहयोग भी बढ़ने लगा है. शहर से लेकर दूर दराज से आने वाले लोग जन्मदिन, पुण्यतिथि सहित अनेक कार्यक्रमों में सहभागिता निभा कर जरूरतमंदों की खुशी में खुद की खुशी तलाश रहे हैं.