प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल को बेंच और बार ने भावपूर्ण विदाई दी. चीफ जस्टिस कोर्ट में बेंच एवं बार ने फुलकोर्ट रिफरेंस के माध्यम से विदाई दी. इस अवसर पर अन्य न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता और कर्मचारी उपस्थित रहे. दोपहर में हाईकोर्ट बार ने लाइब्रेरी हाल में मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को समारोहपूर्वक विदाई दी. प्रारंभ में अध्यक्ष राधाकांत ओझा व महासचिव एसडी सिंह जादौन सहित समस्त पदाधिकारियों ने मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल का माल्यार्पण से स्वागत और अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह भेंट किया.
मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने कार्यकारिणी व अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हाईकोर्ट के वकीलों को न्यायिक कार्य सम्पादित करने के दौरान अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हीं के सहयोग से परिस्थिति को सुधारने में अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई. उन्होंने यह भी कहा कि उच्च न्यायालय के वकीलों ने उन्हें जो स्नेह दिया, उसके लिए वह सदैव आभारी रहेगें.
समारोह में वरिष्ठ न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर, न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल, न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी, न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता, न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र एवं न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष राधाकांत ओझा एवं संचालन संयुक्त सचिव प्रेस आशुतोष त्रिपाठी ने की.