प्रयागरज:जिले में रविवार को त्रिवेणी संगम तट पर वैदिक मंत्रोचार के साथ डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और डीआईजी कवींद्र प्रताप सिंह ने समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से गंगा पूजन किया और जनवरी 2020 में शुरू होने वाले माघ मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना की.
इस कार्यक्रम के बाद औपचारिक रूप से किले के अंदर स्थित अक्षयवट के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. गंगा पूजन के साथ ही औपचारिक रूप से अब माघ मेले की शुरुआत हो चुकी है. संपूर्ण मेला क्षेत्र में तैयारियों को लेकर कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.
माघ मेला भव्य और सकुशल हो इसके लिए सनातन धर्म का परंपरा का निर्वहन करते हुए गंगा पूजन किया गया. 31 दिसंबर तक माघ मेले की सभी तैयारियां पूर्ण हो जाएंगी.
-भानु चन्द्र गोस्वामी, डीएम