उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीसीए के छात्र ने मामा के लाखों रुपये किए पार, जानें कैसे हुआ गिरफ्तार - प्रयागराज हिंदी खबरें

प्रयागराज में साइबर क्राइम सेल ने मंगलवार को ओटीपी जानकर लाखों रुपये उड़ाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक ने अपने ही मामा के खाते से लाखों रुपये उड़ाए थे.

आरोपी हुआ गिरफ्तार
आरोपी हुआ गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2021, 8:05 PM IST

प्रयागराज:संगम नगरी में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान तहत आईजी के नेतृत्व में साइबर क्राइम सेल ने मंगलवार को ओटीपी जानकर लाखों रुपये उड़ाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीसीए पास युवक ने अपने ही मामा के खाते से लाखों रुपये उड़ाए थे.

भांजा ही निकला लुटेरा

धूमनगंज थाना क्षेत्र के सूबेदार मेजर गोपाल सिंह ने जम्मू-कश्मीर मे पोस्टिंग के दौरान दो खातों से ऑनलाइन धोखाधड़ी होने का मामला धूमनगंज थाने में दर्ज कराया था. उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. साइबर सेल ने आईपी ऐड्रेस की लोकेशन के आधार पर पीड़ित के भांजे अनुज सिंह का नाम सामने आया.

ऐसे किया था फ्रॉड

पकड़े जाने पर अनुज सिंह ने बताया कि गोपाल सिंह उसके मामा है. इनके दो खातों से धोखाधड़ी कर उसने एयरटेल पेमेंट बैंक से जोड़ दिया था. बाद में उनके मोबाइल में यूपीआई जनरेट करके मामा के मोबाइल में एनीडेस्क ऐप इंस्टॉल करके उनके मोबाइल का रिमोट एक्सेस कर ऑनलाइन स्थानांतरण के मैसेज का प्रयोग कर उनके खाते से लगभग 6,14,326 रुपये निकाल लिए थे. इसके बाद में इस रकम को अपने विभिन्न खातों में ट्रांसफर करके ऑनलाइन खरीदारी भी की थी. पुलिस ने आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details