प्रयागराजःहाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने कहा है कि वकीलों की आवास की समस्या के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. पत्र में उनसे जो मांग की थी, सीएम योगी ने उसे अमलीजामा पहना दिया है. उधर, यूपी बार काउंसिल ने अधिवक्ताओं की बहुप्रतीक्षित मांग को स्वीकार करने एवं उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी के देय धनराशि को 1.25 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने के निर्णय का स्वागत करते हुए योगी सरकार का आभार जताया है.
काउंसिल के अध्यक्ष श्रीश कुमार मेहरोत्रा और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने किए गए वादे को पूर्ण करने का एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि बार काउंसिल और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से पिछले साल 16 दिसंबर को आयोजित उत्तर प्रदेश अधिवक्ता समागम में सीएम द्वारा की गई घोषणाओं को मूर्त रूप दिया गया है. जिसमें अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति द्वारा देय धनराशि को 1.25 लाख रुपये से पांच लाख रुपये करने, हाईकोर्ट के वकीलों को लाभ-हानि रहित आवास योजना स्वीकृत करने का वादा पूरा किया है.