उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना में मृत 37 अधिवक्ता परिवार को बार एसोसिएशन ने दी आर्थिक सहायता - Senior Vice President Manoj Kumar Mishra

कोविड 19 महामारी के दौरान मृत अधिवक्ताओं की  विधवा/आश्रितों को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने घोषित योजना के तहत एक करोड़ 58 लाख 40 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. यह राशि 37 लाभार्थियों को दी गई.

etv bharat
इलाहाबाद हाई कोर्ट

By

Published : May 6, 2022, 9:27 PM IST

प्रयागराज : कोविड 19 महामारी के दौरान मृत अधिवक्ताओं की विधवा/आश्रितों को इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने घोषित योजना के तहत एक करोड़ 58 लाख 40 हजार रुपये चेक के माध्यम से प्रदान किया गया. यह राशि 37 लाभार्थियों को दी गई. बार एसोसिएशन कार्यालय भवन में आयोजित समारोह में अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा ने कहा कि एसोसिएशन ने अपनी जिम्मेदारी कुशलतापूर्वक निभा रहा है.

महासचिव एसडी सिंह जादौन ने कहा संकट की घड़ी में एसोसिएशन अपने सदस्यों के साथ खड़ा है. भविष्य में भी अपना नैतिक वैधानिक दायित्व निर्वहन करता रहेगा. मृत अधिवक्ताओं के परिवारीजन की मौजुदगी ने भावुक क्षण पैदा कर दिया. लोगों को अपनों को खोने के दर्द का अहसास करा गया.

इसे भी पढ़ेंः बीएसए फर्रुखाबाद को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 9 मई को तलब किया

सहायता राशि वितरण समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, उपाध्यक्षगण नीरज कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र नाथ मिश्र, धर्मेंद्र सिंह यादव, सत्यम पांडेय, संयुक्त सचिव प्रशासन संजय सिंह सोमवंशी, संयुक्त सचिव पुस्तकालय यादवेश यादव, संयुक्त सचिव प्रेस आशुतोष त्रिपाठी, संयुक्त सचिव महिला ऊष्मा मिश्रा, कोषाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, अनुज सिंह, दिलीप यादव, अनुराग शुक्ल, हरिमोहन केसरवानी, दीपांकर द्विवेदी मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details