प्रयागराज : कोविड 19 महामारी के दौरान मृत अधिवक्ताओं की विधवा/आश्रितों को इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने घोषित योजना के तहत एक करोड़ 58 लाख 40 हजार रुपये चेक के माध्यम से प्रदान किया गया. यह राशि 37 लाभार्थियों को दी गई. बार एसोसिएशन कार्यालय भवन में आयोजित समारोह में अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा ने कहा कि एसोसिएशन ने अपनी जिम्मेदारी कुशलतापूर्वक निभा रहा है.
महासचिव एसडी सिंह जादौन ने कहा संकट की घड़ी में एसोसिएशन अपने सदस्यों के साथ खड़ा है. भविष्य में भी अपना नैतिक वैधानिक दायित्व निर्वहन करता रहेगा. मृत अधिवक्ताओं के परिवारीजन की मौजुदगी ने भावुक क्षण पैदा कर दिया. लोगों को अपनों को खोने के दर्द का अहसास करा गया.