उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: शिक्षा सेवा अधिकरण के लिए बार एसोसिएशन का क्रमिक अनशन जारी - प्रयागराज समाचार

प्रयागराज में बार एसोसिएशन द्वारा शिक्षा सेवा अधिकरण प्रयागराज में स्थापित करने की मांग में अधिवक्ताओं ने हड़ताल किया. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय, महासचिव जेबी सिंह के नेतृत्व में वाहन जुलूस के साथ कचहरी पहुंच वकीलों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

जिले में बार एसोसियेशन का क्रमिक अनशन जारी

By

Published : Aug 30, 2019, 11:40 AM IST

प्रयागराज : शिक्षा सेवा अधिकरण प्रयागराज में स्थापित करने की मांग में अधिवक्ताओं की हड़ताल से हाई कोर्ट में न्यायिक कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ. हजारों की संख्या में दाखिल नए मुकदमों की सुनवाई अधिवक्ताओं की गैर हाजिर रहने के कारण नहीं हो सकी.

बार एसोसिएशन का क्रमिक अनशन जारी है-
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय, महासचिव जेबी सिंह के नेतृत्व में वाहन जुलूस के साथ कचहरी पहुंच वकीलों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिसागर मिश्र व महासचिव राकेश कुमार दूबे भारी वकीलों के साथ मौजूद रहे. वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र गांधी व उपाध्यक्ष अजीत कुमार यादव ने भी जिलाधिकारी को बार के साथ ज्ञापन दिया.

इसके बाद हुई आमसभा में 30 अगस्त को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के घर का घेराव करने का प्रस्ताव पारित किया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि 4 सितम्बर को भारी संख्या में वकील लखनऊ मुख्यमंत्री से वार्ता करने जाएंगे. यह निर्णय एक्शन कमेटी की बैठक में लिया गया. वरिष्ठ अधिवक्ताओं की कमेटी की बैठक रणनीति तय करने के लिए प्रतिदिन साढ़े ग्यारह बजे से होगी.

फूलपुर बीजेपी सांसद केशरी देवी ने भी किया समर्थन
फूलपुर बीजेपी सांसद केशरी देवी पटेल ने भी बार का समर्थन किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. पूर्व महाधिवक्ता कमल सिंह यादव ने राज्य सरकार को चितवनी दी है कि प्रयागराज के गौरव से खिलवाड़ न करें अन्यथा जनता आंदोलन में कूद पड़ेगी. ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष कुमार तिवारी ने वकीलों की मांग पर राज्य सरकार से तुरन्त हस्तक्षेप करने की मांग की है और कहा है कि सरकार का रवैया गैर जिम्मेदाराना है.

जूनियर लॉयर्स एसोसियेशन के उपाध्यक्ष योगेंद्र कुमार यादव ने बार एसोसिएशन से सभी अधिकरणों की पीठ प्रयागराज में स्थापित करने की मांग की है. और कहा है कि जनहित याचिका दाखिल की जाये. आदर्श अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एस सी मिश्र ने कहा जिस तरह से प्रयाग से कार्यालयों के मुख्यालय लखनऊ जा रहे हैं. सरकार का बस चले तो वह संगम भी लखनऊ उठा ले जाय. बार ने 30 अगस्त को भी हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details