प्रयागराजः जिले की धार्मिक पहचान जहां गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम और अक्षयवट के वृक्ष से होती है तो वहीं दूसरी तरफ पूरब का ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की पहचान परिसर में स्थित 100 साल से ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ बन चुका है. 1887 में लगाया गया ये बरगद का पेड़, इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का लोगो भी बना दिया गया है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पहचान बना बरगद का पेड़ - इलाहाबाद विश्वविद्यालय का लोगो बरगद का पेड़
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में स्थित बरगद का पेड़ उतना ही पुराना है, जितनी पुरानी यूनिवर्सिटी है. अब यह पेड़ यहां की सांस्कृतिक पहचान भी बन चुका है.
इसे भी पढ़ेंः यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राधा मोहन सिंह आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात !
छात्रों ने बरगद की सुरक्षा का संकल्प लेकर किया पौधरोपण
विश्वविद्यालय परिसर में पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्रों ने पहुंचकर इस प्राचीन वृक्ष को नमन करते हुए उसको सुरक्षित रखने का संकल्प लिया. विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्रों के साथ ही पूरा छात्र भी इस मौके पर कैंपस में पहुंचे थे और उन्होंने भी वट वृक्ष को नमन करने के साथ पौधे लगाए. इन छात्रों ने कैंपस में बरगद के उसी पेड़ के पास कुछ दूसरे पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस को मनाया. छात्रों का कहना है कि यहां पर पढ़ाई के दौरान ही इन पुराने संरक्षित पेड़ों को देखकर मन में पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षा का विचार बन जाता है. इसी वजह से यहां पढ़ने वाले छात्रों का पर्यावरण से विशेष लगाव रहता है.