उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भगोड़े IPS मणिलाल का अब बैंक खाता होगा सीज, पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए थे 17 लाख

भगोड़े आईपीएस मणिलाल पाटीदार का अब बैंक खाता सीज किया जाएगा. इसकी तैयारी भी पुलिस ने शुरू कर दी है. छानबीन में पता चला है कि मणिलाल ने कई माह पहले अपनी पत्नी के एकाउंट में 17 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे. अब उसकी गिरफ्तारी होने पर पूछताछ की जाएगी कि उसके पास एकमुश्त इतनी रकम कहां से आई थी.

भगोड़े IPS मणिलाल का अब बैंक खाता होगा सीज
भगोड़े IPS मणिलाल का अब बैंक खाता होगा सीज

By

Published : Jun 17, 2021, 1:20 PM IST

प्रयागराज: लंबे समय से फरार चल रहे महोवा जिले के पूर्व एसपी मणिलाल की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है. मणिलाल की संपत्ति का पता लगाने के बाद पुलिस अब बैंक खाता सीज करने की तैयारी में है. पिछले दिनों पुलिस ने भगोड़े आईपीएस पर 50 लाख से इनाम बढ़ाकर 1 लाख कर दिया था. पुलिस ने मणिलाल की दुकान समेत तीन संपत्तियों के बारे में जानकारी जुटाई गई थी. पुलिस अब ये सारी संपत्तियां कुर्क और खाते सीज करने की तैयारी में है.

भगोड़े आईपीएस को गिरफ्तार करने में पुलिस के साथ स्पेशल टास्क फोर्स अभी तक नाकाम रही है. हाईकोर्ट ने जब सख्ती की तब अभियुक्त को पकड़ने के लिए एसटीएफ की दो महोबा जिले में तीन और प्रयागराज से दो टीमों को लगाया गया, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग भी नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें-भगोड़े IPS मणिलाल की 60 करोड़ की संपत्ति चिन्हित

विवेचक एसपी क्राइम आशुतोष त्रिपाठी का कहना है कि उसने कई महीने पहले पत्नी के एकाउंट में 17 लाख ट्रांसफर किए थे. अब इसके पकड़े जाने के बाद पता चलेगा कि इतने रुपये कहा से आए. साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा में मणिलाल का खाता है. दोनों की जांच में पत्नी के खाते में ट्रांसफर का पता चला है. कुछ खातों के बारे में सम्बंधित बैंक से जानकारी जुटाई जा रही है. पिता पत्नी और अन्य के खाते भी खंगाले जा रहे हैं. एसटीएफ तलाश में लगी हुई है. उसके पहले राजस्थान में उसकी लगभग करोड़ों की जमीन एसआईटी ने पता लगाया है, और उसके गांव मे भी संपत्ति चिन्हित की जा रही है. उसके बाद कोर्ट में अर्जी के बाद कुर्क की कार्रवाई की जाएगी. क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत और भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे निलंबित आईपीएस मणिलाल लगभग 8 माह से फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details