प्रयागराज: संगम में पक्षियों को दाना खिलाने पर लगी पाबंदी - संगम में साइबेरियन पक्षियों को दाना
प्रयागराज जिले में माघ मेले की शुरुआत हो चुकी है. इस बार विदेश से आने वाले साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगा दी गई है. बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.
प्रयागराज: देश भर में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए संगम नगरी में सावधानी बढ़ा दी गई है. प्रयागराज में शुरू हुए माघ मेले को देखते हुए संगम तट पर विदेशी पक्षियों को दाना खिलाने पर पाबन्दी लगा दी गई है, जिसके तहत मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से साइबेरियन पक्षियों को दाना न देने का पुलिस वाले निर्देश दे रहे हैं. संगम तट पर और नदी में तैनात जल पुलिस के जवान लोगों को पक्षियों को दाना न खिलाने की लगातार हिदायत दे रहे हैं.
पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक
प्रयागराज में संगम तट पर हर साल साइबेरिया समेत दूसरे देशों से बड़ी संख्या में पक्षियों का झुंड आता रहा है. इस साल भी जाड़े की शुरुआत के साथ ही प्रयागराज में बड़ी संख्या में साइबेरियन बर्ड्स का झुंड पहुंच चुका है. लेकिन बीते कुछ दिनों में देश दुनिया मे बर्ड फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर देश के साथ ही दुनिया भर में अलर्ट जारी किया जा चुका है. यूपी के कई जिलों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि के बाद प्रयागराज में शुरू हुए माघ मेले को बर्ड फ्लू से बचाने के लिए एहतियाती कदम उठाए जाने लगे हैं.
श्रद्धालुओं से साइबेरियन पक्षियों को दाना न खिलाने की अपील
माघ मेला पुलिस की तरफ विदेशी पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगाने की जनाकरी मिलते ही संगम के आसपास तैनात पुलिस वालों ने श्रद्धालुओं को दाना खिलाने से रोकना शुरू कर दिया है. संगम के तट के साथ ही जल में तैनात पुलिस के जवानों ने श्रद्धालुओं को पक्षियों को दाना खिलाने से रोकना शुरू कर दिया है.संगम के घाटों पर तैनात पुलिस लोगों को बता रही है कि पक्षियों को न तो दाना खिलाएं न ही उनके ज्यादा नजदीक जाएं.क्योंकि देश दुनिया में लगातार बर्ड फ़्लू के मामले सामने आ रहे हैं.ऐसे में पक्षियों से दूरी बनाकर सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.
दुकानदारों को पक्षियों का दाना न बेचने की हिदायत
इसके साथ ही संगम तट पर पक्षियों के लिए दाना बेचने वाले दुकानदारों को भी पुलिस वालों ने दाना न बेचने की हिदायत दे दी है.इसके अलावा संगम किनारे सिर्फ पक्षियों का दाना बेचने वाले फेरीवालों को वहां से पुलिस ने हटा दिया है, जिससे कि पक्षियों के लिए कोई दाना खरीद भी न सके. पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगाने के बावजूद भी बहुत से लोग पक्षियों को अपने साथ लाये हुए खाने के समान देते नजर आ रहे हैं.
संगम पर आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं साइबेरियन बर्ड्स
ठंड केदिनों संगम तट पर साइबेरियन बर्ड्स का भी मेला देखने को मिलता है .पूरे संगम क्षेत्र में हजारों की संख्या में सफेद विदेशी पक्षियों का जमघट नज़र आता है. इन पक्षियों की वजह से संगम का आकर्षण भी ठंड के दिनों में बढ़ जाता है. माघ मेला में हर साल आने वाले श्रद्धालु भी संगम स्नान के बाद पक्षियों को दाना खिलाकर भी पुण्य कमाते थे. लेकिन इस बार संगम पहुंचने वाले वे श्रद्धालु मायूस होकर लौट रहे हैं जो संगम स्नान के साथ ही पक्षियों को दाना खिलाकर दोहरा पुण्य कमाते थे. ऐसे में श्रद्धालुओं का यह भी कहना है कि बर्ड फ्लू से बचाव जरूरी है ,लेकिन साथ दूर देश से आये इन मेहमान पक्षियों को भूखा नहीं मारा जा सकता है .ऐसे में प्रशासन को कुछ ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे इंसानों के साथ ही बेजुबान पक्षियों की जिंदगी सलामत रहे.
कोरोना के साथ बर्ड फ्लू से सुरक्षित मेला करवाना चुनौती
कोरोना महामारी के बीच माघ मेला का आयोजन करने वाली सरकार और जिला प्रशासन के लिए बर्ड फ्लू के खतरे को टालने की भी जिम्मेदारी है.ऐसे में मेला प्रशासन ने बर्ड फ्लू को देखते हुए पहले से ही सतर्कता बढ़ा दी है, जिसके तहत पक्षियों को दाना खिलाने पर मेला क्षेत्र में पाबंदी लगा दी गयी है. क्योंकि कोरोना महामारी के बीच लग रहे मेले को बर्ड फ्लू के साये से सुरक्षित रखना किसी चुनौती से कम नहीं है.