उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी की जमानत याचिका कोर्ट ने की मंजूर

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के एक आरोपी की जमानत याचिका मंजूर कर दी. यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने झांसी निवासी अशोक कुशवाहा की याचिका को स्वीकर किया है.

allahabad high court.
इलाहाबाद हाईकोर्ट.

By

Published : Jan 6, 2021, 10:32 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आधीरात घर में घुस चाकू की नोक पर महिला से दुष्कर्म के आरोपी की एससीएसटी एक्ट में विशेष न्यायालय द्वारा जमानत निरस्त करने के आदेश को रद्द कर दिया है और याची को जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने झांसी सिपरी बाजार निवासी अशोक कुशवाहा की अपील को स्वीकार करते हुए दिया है.

अपील पर अधिवक्ता अश्विनी कुमार ओझा ने बहस की. इनका कहना था कि पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट से प्राथमिक में लगाए गए दुष्कर्म के आरोप को समर्थन नहीं मिलता. उसे झूठा फंसाया गया है.

मेडिकल रिपोर्ट दुष्कर्म की पुष्टि नहीं करती. याची 23 जुलाई 2020 से जेल में है. उसे रिहा किया जाए. शिकायतकर्ता का कहना था कि पति घर में नहीं था. उसका फायदा उठाकर उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया गया और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर गंभीर अपराध किया है. जमानत न दी जाए. कोर्ट ने तर्कों और दस्तावेजों के परिशीलन के बाद जमानत पर रिहाई का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details