प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सिकंदराबाद के जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के चर्चित मामले की आरोपी माया देवी उर्फ मायावती की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल ने दिया है.
जहरीली शराब मामला: अवैध शराब बेचने की आरोपी की जमानत अर्जी खारिज - एफएसएल रिपोर्ट
सिकंदराबाद के जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के चर्चित मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. यह आदेश न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल ने दिया है.
दरअसल, याची का कहना था कि नौ जनवरी 21 को पुलिस उसके लड़के कुलदीप की तलाश में आई और अवैध शराब की फर्जी बरामदगी दिखाकर दूसरे दिन उसे पकड़कर ले गई. जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत मामले मे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले मे बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाने मे एफआईआर दर्ज करायी गई है. जिसमें याची नामजद नहीं है. वह 66 साल की सीनियर सिटिजन है.
सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता विनोद कांत का कहना था कि चार्जशीट, एफएसएल रिपोर्ट व मिथायल अल्कोहल की बरामदगी और जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत की घटना गंभीर अपराध है. जिसमें दर्जनों गंभीर रूप से बीमार हो गये थे. याची पर अवैध शराब बनाकर बेचने का आरोप हैं. आरोपी को आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है. इस अवैध शराब के धंधे मे पूरा परिवार शामिल है. जिसपर कोर्ट ने कहा याची को जमानत पर नहीं छोड़ा जा सकता.