उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मनी लांड्रिंग केसः ED को मुख्तार अंसारी की 10 दिन की कस्टडी रिमांड मिली - मुख्तार अंसारी की पेशी

etv bharat
बाहुबली मुख्तार अंसारी

By

Published : Dec 14, 2022, 11:01 AM IST

Updated : Dec 14, 2022, 7:53 PM IST

10:58 December 14

कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को 23 दिसंबर की दोपहर 2 बजे तक के लिए ईडी को रिमांड कस्टडी पर लेने की इजाजत दी है.

पेशी पर कोर्ट पहुंचा मुख्तार अंसारी.

बांदा/प्रयागराजःबाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को मनी लांड्रिंग केस (money laundering case) में सुनवाई को लेकर बुधवार को बांदा जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया गया. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम की अर्जी पर कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 10 दिनों के लिए ईडी की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 23 दिसंबर की दोपहर 2 बजे तक के लिए ईडी को रिमांड कस्टडी पर लेने की इजाजत दे दी है. इस रिमांड अवधि के दौरान ईडी की टीम मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के केस जुड़े जानकारी से संबंधित पूछताछ करेगी. इसके साथ ही रिमांड के दौरान मुख्तार अंसारी के बेटे साले और भाई से मिली जानकारी के आधार पर मिले सवालों से जुड़ी जानकारी हासिल भी करेगी.

पिछले दिनों ईडी की टीम ने माफिया मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा से भी पूछताछ कर चुकी है. इस दौरान पूछताछ में आय से अधिक संपत्ति से जुड़ी कुछ जानकारी हासिल हुई थी. जिसको लेकर अब ईडी माफिया मुख्तार से मनी लांड्रिंग से जुड़े मामलों में पूछताछ कर जानकारी और साक्ष्य हासिल करेगी. इसके अलावा माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़े पूर्वांचल के कई प्रॉपर्टी डीलर और कई सफेदपोश के साथ मुख्तार अंसारी के कारोबार के बारे में भी ईडी की टीम सवाल जवाब करेगी. साथ ही मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी और साले शरजील रजा की शेयर होल्डर वाली कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन को लेकर भी ईडी की टीम मुख्तार अंसारी जानकारी हासिल करेगी.

बता दें कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी को 7 जनवरी 2023 से पहले कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करनी है.इस वजह से इस मामले के मुख्य अभियुक्त मुख्तार अंसारी का बयान लेना ईडी के लिए जरूरी था.जिस वजह से ईडी की टीम ने मुख्तार अंसारी के बयान और पूछताछ के लिए कोर्ट से बी- वारंट जारी कराया था. जिसके बाद बुधवार को बांदा जेल से भारी सुरक्षा के बीच मुख्तार को प्रयागराज के जनपद न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ से दी गई अर्जी का मुख्तार अंसारी के वकीलों ने विरोध भी किया.लेकिन कोर्ट ने ईडी की बात मान ली और शर्तों के दस दिन की रिमांड मंजूर कर ली. इस दौरान कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया है कि रिमांड के दौरान मुख्तार अंसारी का मेडिकल ट्रीटमेंट कराया जाएगा और उनके नामित वकीलों को जरूरत के मुताबिक मिलने भी दिया जाएगा.

एक महीने पहले 5 नवंबर को माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को ईडी ने गिरफ्तार किया था.जिसके बाद अब्बास को भी ईडी की टीम ने 14 दिनों तक कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी.उसके बाद ईडी ने मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को भी ईडी ने कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी.जिसके बाद दोनों के बयानों के आधार पर मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड के लिए ईडी ने कोर्ट में अर्जी दायर की थी और उसी आधार पर मुख्तार अंसारी भी अब ईडी की कस्टडी रिमांड पर पूंछताछ की जाएगी.

यह है पूरा मामला:धूमनगंज और पूरामुफ्ती पुलिस ने करीब एक माह पहले सात करोड़ से अधिक की देवघाट झलवा स्थित 14.39 बिस्वा जमीन को कुर्क किया था. यह जमीन अशरफ के नाम थी. इसे अतीक ने अपराध से अर्जित धन से भाई के नाम खरीदा था. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे को लेकर यह कार्रवाई की थी. पुलिस ने जब इस जमीन को कुर्क किया तो यहां कई प्लाट बनाए गए थे. गोपनीय तरीके से इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने पता किया तो मालूम चला था कि अशरफ के गुर्गे यहां प्लाटिंग कर रहे थे. कुछ प्लाटों पर बाउंड्री भी कराई गई थी. कई गुर्गों का नाम भी सामने आया था. इनकी तलाश की गई, लेकिन यह हाथ नहीं लगे थे. इधर, पुलिस को फिर जानकारी मिली है कि अशरफ के कुछ गुर्गे उसकी बेनामी संपत्तियों पर चोरी-छिपे प्लाटिंग कर रहे हैं. यह संपत्तियां धूमनगंज व पूरामुफ्ती क्षेत्र में हैं. हालांकि, पुलिस लगातार इन बेनामी संपत्तियों का पता लगा रही है.

पढ़ेंः मुख्तार अंसारी से होगी पूछताछ, रिमांड पर लेने की तैयारी में ED

Last Updated : Dec 14, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details