प्रयागराज: पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) ने बाहुबली माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर आबिद के मकान को ध्वस्त कर दिया है. शहर में भूमि माफिया के खिलाफ पीडीए की यह 46वीं कार्रवाई है.
पिछ्ले 3 महीनों में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया और हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माणों को जमींदोज किया है. प्रयागराज में अब तक जितने भी माफिया पर कार्रवाई हुई है, उसमें सबसे ज्यादा अतीक अहमद और उसके गैंग के लोग शामिल हैं.
अतीक अहमद का करीबी है आबिद प्रधान. धूमनगंज थाना क्षेत्र में पीडीए ने अतीक अहमद के खास शूटर और हार्ड कोर अपराधी आबिद प्रधान के दूसरे मकान पर बुल्डोजर चलाया है. पीडीए के अधिकारी सत शुक्ला ने बताया कि आबिद प्रधान ने अपने रसूख और हनक के बल पर 600 वर्ग गज में बिना नक्शा पास कराए आलीशान मकान बनवाया था, जिसे तीन बुल्डोजर की मदद से गिराया गया.
आबिद पर प्रयागराज और कौशाम्बी में कुल 30 मुकदमे दर्ज हैं. बसपा विधायक राजू पाल और अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए इस पर अपनी चचेरी बहन और ड्राइवर की हत्या का भी आरोप है. फिलहाल, जमानत पर आबिद प्रधान जेल से बाहर है. आबिद ने अतीक के साथ मिलकर कड़ी वारदातों को अंजाम दिया है.
आबिद के दामाद को अतीक ने देवरिया जेल में पीटा था, जिसकी वजह से अतीक और आबिद में मनमुटाव चल रहा है. आबिद प्रधान का मकान ध्वस्त करने के बाद पीडीए की टीम मोहम्मद मुस्लिम उर्फ अकबर के गेस्ट हाउस पर कार्रवाई करेगी. यह भी अतीक के गैंग से जुड़े हैं.