उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में सजा बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार, दर्शन को उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू - UP Hindi News

बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. बाबा का दरबार भक्तों के लिए मेजा के कुंवरपट्टी में चल रहे मां शीतला कृपा महोत्सव लगाया गया. मेला क्षेत्र में उमड़ी भारी भीड़ को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए.

बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार
बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार

By

Published : Feb 2, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 10:54 PM IST

प्रयागराज में सजा बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार

प्रयागराज:संगम नगरी प्रयागराज में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे थे. जहां पर संगम तट पर लगे माघ मेला से लेकर शहर से दूर मेजा इलाके में भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मेला क्षेत्र में उमड़ी भारी भीड़ को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए. भीड़ को काबू करने के लिए बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अपनी कार का सनरूफ खोलकर भक्तों का अभिवादन करना पड़ा. जिसके बाद ही उनकी गाड़ी मेला की भीड़ से बाहर निकल सकी. इस बीच मेजा के कुंवरपट्टी में चल रहे मां शीतला कृपा महोत्सव के अंतिम दिन बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा. जहां पर उनके भक्तों की भारी भीड़ जुटी. उन्होंने आठ भक्तों की अर्जी सुनकर समस्या का समाधन किया. इस दौरान बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने अंदाज में उनकी समस्या सुनी और समाधान भी बताया.

प्रयागराज में गुरुवार को दिन में संगम स्नान के बाद निर्मोही अखाड़े के महामंडेलश्वर संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर में पहुंचे. शिविर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साधु संतों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. संगम से मेला क्षेत्र के शिविर तक पहुंचने में जितना समय लगा, उतनी देर में मेला क्षेत्र में सतुआ बाबा के शिविर के बाहर भक्तों की भीड़ जमा हो गई. शिविर के बाहर मौजूद हजारों लोग बाबा का सिर्फ दर्शन करना चाह रहे थे. जिस वजह से हर कोई उनकी गाड़ी के नजदीक जाना चाह रहा था. जैसे ही बाबा की गाड़ी बाहर निकली उसके सामने लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाबा की गाड़ी के सामने से भीड़ को हटाने में वहां मौजूद पुलिस वालों के पसीने छूटने लगे. लेकिन, बेकाबू भीड़ गाड़ी के सामने से हटने को तैयार नहीं थी. इस पर बाबा खुद गाड़ी का सनरूफ खोलकर लोगों के सामने आए और हाथ हिलाकर अभिवादन किया. दोनों हाथ उठाकर लोगों को आशीर्वाद दिया. इसके बाद भीड़ ने बाबा बागेश्वर धाम की गाड़ी को रास्ता देना शुरू किया.

इससे पहले बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संगम तट पर स्नान किया और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की प्रार्थना की. स्नान के बाद वह निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा के माघ मेला शिविर में गए. आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वहां मौजूद संतों के साथ चर्चा की. उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया और कहा कि हिंदू यदि एकजुट हो जाएं तो देश को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई ताकत रोक नहीं सकती है. संतों ने उनके हिंदू राष्ट्र के आंदोलन को समर्थन दिया. इसके बाच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से भक्तों से देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का समर्थन मांगा. कहा कि संतों के आशीर्वाद से कमजोर व्यक्ति भी बलवान बन जाता है. यही वजह है कि वह मां गंगा और संतों का आशीर्वाद लेने आए हैं. उन्होंने मंच से गंगा मां की जय, हिंदू राष्ट्र की जय के उद्घोष लगाए.

उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि हम कोई राजनेता नहीं हैं, हमें कोई राजनीति नहीं करनी है. लेकिन, सनातन धर्म और हिंदुत्व की रक्षा के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे. संसार संतों के तपोबल से चलता है, जो संतों का आशीर्वाद लेकर चलता है वह जहां भी जाता है, झंडा फहराकर आता है. मुझ जैसा हठीला, नालायक व्यक्ति बोलने लायक बन जाए यह सब संतों की कृपा से ही संभव हुआ है. संतों के आशीर्वाद से ही लोगों की रक्षा हो रही है. वहीं, बाबा बागेश्वर की सुरक्षा में भारी पुलिस तैनात रही. चप्पे-चप्पे पर चौकसी रही.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi Adityanath ने कहा, वंचित, शोषित समाज को आगे बढ़ाने का काम करेगा बजट

Last Updated : Feb 2, 2023, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details