उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज : डिप्टी सीएम के गोद लिए गांव की नहीं बदली सूरत - सांसद आदर्श ग्राम योजना

पीएम मोदी के गांवों को स्मार्ट बनाने के लिए लाई गई योजना सांसद आदर्श ग्राम योजना की सफलता पर सवाल उठ रहे हैं. इसकी वजह प्रयागराज का जैतरवाडीह जैसे गांव हैं. इस गांव को यहां से सांसद रहे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने गोद लिया था. इसके बावजूद गांव की हालत जस की तस है.

इस गांव को यहां से सांसद रहे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने गोद लिया था

By

Published : Apr 24, 2019, 4:31 PM IST

प्रयागराज : पीएम मोदी की गांवों को विकसित करने की नीति की सफलता पर लोग सवाल उठा रहे हैं. इस योजना के देशव्यापी बुरे हश्र का जीता जागता गवाह है जिले की फूलपुर सीट से सांसद रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का गोद लिया गांव. यह गांव बिजली, पानी सहित कई समस्याओं से जूझ रहा है.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के गोद लिए गांव की नहीं बदली सूरत.

गांव का बुरा हाल

  • फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने क्षेत्र के जैतरवाडीह गांव को गोंद लिया था.
  • आदर्श गांव में न तो सरकार की तरफ से स्वच्छता पर ध्यान दिया गया है न बिजली, पानी की सुविधा दी गई.
  • ग्रामीण राम भवन का कहना है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गांव को आदर्श गांव तो बना दिया, लेकिन कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है.
  • ग्राम प्रधान ने शौचालय नहीं बनवाए तो हम लोगों ने अपने पैसे से शौचालय का निर्माण कराया.
  • अभी भी प्रधान ने कोई भुगतान नहीं किया है.
  • ग्रामीण भुवन का कहना है कि यहां न ही सड़क की कोई व्यवस्था की गई है, न ही पानी निकलने के लिए नाली का निर्माण किया गया है.
  • बारिश होने पर पूरे गांव में गंदगी फैली रहती है.
  • किसी को भी सरकार की तरफ से कोई सुविधा नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details