प्रयागराज:पिछड़ा वैश्य महाकुंभ का प्रयागराज के केपी ग्राउंड में आयोजन किया गया. इस वैश्य महाकुंभ में कई जिलों से समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रेल मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे. साथ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद रहे.
प्रयागराज की केपी ग्राउंड में उमड़ा यह जनसमूह वैश्य समाज का है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैश्य समाज को एकत्र कर उनके अधिकारों को बताना था. कई जिलों से आए इन वैश्य समाज के लोग भाजपा के समर्थन में उतरे. इस कार्यक्रम में आने वाले चुनाव का आगाज ज्यादा रहा.