रामपुर:सपा सांसद आजम खां की विधायक पत्नी तजीन फातिमा ने अपनी विधायक निधि से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला अस्पताल को दिए. रामपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए आजम खां की विधायक पत्नी ने ऑक्सीजन सिलेंडर जिला अस्पताल को दिए. विधायक तजीन फातिमा के पति सांसद मोहम्मद आजम खां पिछले कई दिनों से लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं. ऑक्सीजन की कमी की वजह से आजम खां को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.
रामपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है. जिले में अभी भी मौजूदा हालात में लगभग 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
आजम खां की पत्नी ने दिए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर - रामपुर
यूपी के रामपुर में कोरोना के कई मामले सामने आए हैं. इसके मद्देनजर सपा सांसद आजम खां की विधायक पत्नी तजीन फातिमा ने 100 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला अस्पताल को दिए.
आज़म खां की पत्नी ने दिए ऑक्सीजन सिलेंडर.