प्रयागराज: प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों को आश्वासन दिया है कि हाईकोर्ट परिसर में 20 बेड के अस्पताल को लेकर चली आ रही उनकी मांग का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा. सर्किट हाउस में सोमवार को आयुष मंत्री से मुलाकात करने गए हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के समक्ष उन्होंने यह बात कही.
प्रतिनिधिमंडल ने आयुष मंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर हाई कोर्ट परिसर में आयुर्वेद तथा होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही 20 बेड के एक अस्पताल की भी मांग दोहराई. जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मांग पर जल्द ही वह शासन स्तर पर वार्ता करके समाधान निकालेंगे. बार के प्रतिनिधि मंडल ने गत दिनों हाई कोर्ट परिसर में आयोजित दो दिवसीय आयुर्वेद, होम्योपैथी तथा यूनानी चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में सहयोग करने के लिए भी आयुष मंत्री का आभार जताया.