समाजसेवी और कलाकार राजेन्द्र तिवारी उर्फ दुकान जी दे रहे राम मंदिर दर्शन के लिए जाने का अनूठा निमंत्रण. प्रयागराज: अयोध्या में बनकर तैयार हुए भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मंदिर में प्रभु श्री राम के विराजमान होने के बाद सभी लोग जाकर उनका दर्शन करें. इसी के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों के अयोध्या तक जाने के लिए प्रयागराज के समाजसेवी और कलाकार राजेन्द्र तिवारी उर्फ दुकान जी अनूठे अंदाज में लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं.
शहर की सड़कों और गलियों में टहल कर लोगों को अयोध्या जाने के लिए निमंत्रण पत्र दे रहे हैं. यही नहीं इस पत्र के साथ ही वो लोगों से अपील कर रहे हैं कि 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो जाए, उसके बाद सभी लोग अयोध्या जाकर रामलला विराजमान के दर्शन पूजन करें. उनका कहना है कि अयोध्या में जो भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है. उसके प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद लोगों को रामलला के दर्शन लिए निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित कर रहे हैं.
अयोध्या जाकर रामराज का अनुभव करेंः समाजसेवी व अंतरराष्ट्रीय मूंछ नृत्य कलाकार दुकान जी का कहना है कि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अब वो घड़ी आ रही है, जब प्रभु श्री राम भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे. वो 22 जनवरी का इंतज़ार कई सालों से कर रहे थे और खुद को धन्य मानते हैं कि वो इस दिन के साक्षी बनेंगे. उनका कहना है कि जिस तरह से भगवान राम ने राक्षसों का अंत किया था. उसी तरह से योगी सरकार माफिया, गुंडों और भ्रष्टाचारियों का अंत कर रही है. जिससे इस वक्त उन्हें देश और प्रदेश में रामराज की अनुभूति हो रही है.
सरकार के कार्य से प्रभावित होकर सिर पर पहना मुकुटः दुकान जी का कहना है कि इस वक्त उन्हें लग रहा है कि जिस तरह से 14 साल का लंबा वनवास काटकर जब भगवान राम वापस अयोध्या लौटे थे. उस वक्त अयोध्या वासियों के मन में जिस तरह की खुशी थी, उसी प्रकार की खुशी का अनुभव उन्हें इस वक्त हो रहा है. क्योंकि अब श्री राम सैंकड़ों साल के बाद भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को विराजमान होंगे. उस अद्भुत पल के लिए अपना योगदान देने के लिए उन्होंने लकड़ी कागज और अन्य वस्तुओं से मिलाकर राम मंदिर के मॉडल को बनाया है जो मुकुट के आकार का है.
राम मंदिर के मॉडल वाला मुकुटः राम मंदिर के मॉडल के जैसे दिखने वाले इस मुकुट को पहनकर दुकानजी प्रयागराज की सड़कों और गलियों में आते जाते हुए लोगों को रोककर उन्हें अयोध्या जाने का निमंत्रण दे रहे हैं. उनका कहना है कि इसी कार्य के जरिये वो 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल के सहयोगी बन गए हैं. दुकान जी का कहना है कि वो लोगों को अयोध्या जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जिससे उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है.
राम मंदिर दर्शन का निमंत्रण पाने वाले हो रहे उत्साहितःदुकान जी से अयोध्या जाने का निमंत्रण पाने वाले लोग उत्साहित हो रहे हैं. निमंत्रण पाने वाले लोगों का कहना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में जो होने वाला है वह पल जिंदगी भर के लिए यादगार रहेगा. दुकानजी के द्वारा उन्हें अयोध्या जाने का निमंत्रण मिला है जिसको पाकर वो खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. इसी के साथ 22 जनवरी के बाद अयोध्या धाम जाकर भव्य राम मंदिर में विराजमान होने वाले रामलला का दर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः रामलला के मंदिर से पहले तैयार होगा "राम फुट प्रिंट," भगवान के पगचिह्न देंगे आशीर्वाद