प्रयागराज: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. राम मंदिर में 22 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी और देश भर के प्रमुख साधु-संत शामिल होंगे. लेकिन, विश्व हिंदू परिषद की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश भर के हिंदुओं को जोड़ने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए विहिप की तरफ से हर हिंदू के घर जाकर उन्हें अक्षत हल्दी देकर आमंत्रित किया जाएगा. इसकी शुरुआत एक जनवरी से की जाएगी.
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देश भर के हिंदुओं को वहां दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए हर एक हिंदू परिवार को आमंत्रण दिए जाने के लिए खास तैयारी की जा रही है. उसी के तहत अयोध्या धाम से शगुन का अक्षत हल्दी देश के सभी हिस्सों में भेजा गया है. हल्दी अक्षत से भरा हुआ कलश संगम नगरी प्रयागराज भी पहुंचा है, जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय से पूरे जिले के सभी क्षेत्रों में हर हिंदू के घर भेजा जाएगा.
1 से 15 जनवरी तक हर घर भेजा जाएगा आमंत्रण
अयोध्या से प्रयागराज पहुंचने पर अक्षत कलश को भारद्वाज आश्रम ले जाया गया. यहां से कलश को यात्रा स्वरूप में निकालकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में ले जाया गया. सनातन परंपरा के मुताबिक, हल्दी लगे इन अक्षतों को 1 से 15 जनवरी के बीच पत्र और भगवान राम के चित्र के साथ हर घर तक पहुंचाया जाएगा. आमंत्रण के साथ सभी को अयोध्या आकर रामलला के दर्शन करने के लिए औपचारिक तौर पर आमंत्रित भी किया जाएगा.