उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: शून्य कचरा अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली - cleanliness awareness rally

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्वच्छता अभियान पर जोर देकर जागरूकता रैली निकाली गई. जगन्नाथ प्रसाद स्मारक कॉलेज आफ एजुकेशन परिसर से निकलकर 6 किलोमीटर जसरा बाजार प्रयागराज-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया.

स्वच्छता के प्रति निकाली गई जागरूकता रैली.

By

Published : Oct 21, 2019, 2:29 PM IST

प्रयागराज: एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के तहत शहरों से लेकर कस्बों तक स्वच्छता अभियान पर जोर दिया है तो वहीं जगन्नाथ प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीएड के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

स्वच्छता के प्रति निकाली गई जागरूकता रैली.
स्लोगन के माध्यम से किया लोगों को जागरूकघूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौहनिया स्थित जगन्नाथ प्रसाद स्मारक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने हाथों में प्लास्टिक वह कचरे से होने वाले नुकसान की लिखी हुई तख्तियां को लेकर लोगों को गंदगी से होने वाले नुकसान के बारे से रूबरू कराया. स्लोगन ने लोगों को काफी प्रभावित किया.

छात्रों द्वारा जगह-जगह नुक्कड़ नाटक कर प्लास्टिक और कचरा डस्टबिन में डालने के प्रति लोगों को बताया गया. यह जागरूकता रैली कॉलेज परिसर से निकलकर 6 किलोमीटर जसरा बाजार तक गई. प्रयागराज-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया.

रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करना और इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के अभियान में हिस्सा लेना. जिस तरह देश के प्रधानमंत्री देश को स्वच्छ और सुंदर बनाना चाहते हैं. इसलिए हम सभी देशवासियों को एक साथ होकर स्वच्छता के प्रति कदम उठाना चाहिए. इसके साथ इस स्वच्छता जागरूकता रैली से लोगों को अपने घर से लेकर अगल -बगल जागरूक करने का काम किया गया है.
कुमारी आरती, सहायक अध्यापक

ABOUT THE AUTHOR

...view details