प्रयागराज: शुक्रवार की रात धूमनगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर चार के पार्षद और भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष शिवकुमार और उनके भतीजे पर जानलेवा हमला हुआ था. हमले के समय वह एक भंडारे से लौट रहे थे. इसमें धूमनगंज थाने की महिला हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी समेत छः को आरोपी बनाया गया है. जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते भाजपा पार्षद और उसके भतीजे मनीष पर हमला हुआ था.
प्रयागराज: पार्षद को गोली मारने वालों पर इनाम घोषित, तलाश तेज - प्रयागराज के ताजा समाचार
यूपी के प्रयागराज में भाजपा पार्षद शिवकुमार पर हमला करने वालों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. इनाम घोषित होने के बाद अपराधियों की धरपकड़ तेज हो गयी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.
प्रयागराज में पुलिस ने इनाम घोषित किया.
जानें क्या है मामला
- बीते शुक्रवार की रात भाजपा के मंडल अध्यक्ष, पार्षद और उनके भतीजे पर जानलेवा हमला हुआ था.
- मामले में महिला हिस्ट्रीशीटर मुंडी पासी समेत छः को आरोपी बनाया गया है
- अभी तक सभी नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
- उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है.
- इस मामले को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
भाजपा पार्षद शिव कुमार पर हुए हमले को लेकर पुलिस की टीमें जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं. इसमें क्राइम ब्रांच की टीम काम कर रही है. इन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
आशुतोष मिश्रा, एसपी क्राइम, प्रयागराज