प्रयागराजःजनपद में माफिया और अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. इसके तहत संगम नगरी में गैंगस्टर (Gangster in Sangam Nagari), गो तस्कर माफिया ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर (Prayagraj mafia block chief Mohammad Muzaffar) की 11.50 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क कर दी गई. इस दौरान पुलिस ने डुगडुगी बजाकर संपत्ति को कुर्क करने का एलान किया.
बता दें कि संगम नगरी में योगी सरकार की माफियाओं के खिलाफ की जा रही है. इसके तहत माफिया अतीक अहमद के बाद माफिया मुजफ्फर की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया. मोहम्मद मुजफ्फर सपा नेता हैं जो कौड़िहार ब्लॉक से जेल में रहते हुए ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीता था. प्रयागराज पुलिस ने पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के लाल बिहारा इलाके में स्थित माफिया की के मकान को कुर्क किया है.