प्रयागराजःबाहुबली पूर्व सांंसद अतीक अहमद की अपराध से अर्जित की गयी प्रयागराज की दो संपत्तियों को बुधवार को कुर्क किया गया. शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके में गाटा संख्या 1326 और 1327 को गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने कुर्क कर दिया. तेज बारिश के बीच पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई पूरी की. इसके साथ ही पुलिस ने अपना नोटिस का बोर्ड भी लगा दिया है.
प्रयागराज में अतीक अहमद की आठ करोड़ की दो संपत्तियां कुर्क - डीएम प्रयागराज संजय खत्री
13:18 September 14
लखनऊ की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी
प्रयागराज के कसारी मसारी इलाके में कुर्क की गयी दोनों जमीन की कीमत 8 करोड़ बतायी गयी है.कुर्क की गयी दोनों जमीनें अतीक अहमद के ही नाम पर दर्ज थीं. कुर्क हुई एक जमीन .1480 हेक्टेयर और दूसरी जमीन .1260 हेक्टेयर थी. अतीक अहमद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमे की जांच धूमनगंज थाना पुलिस कर रही थी.उसी के तहत पुलिस को अतीक अहमद के नाम वाली इन दो संपत्तियों के बारे में पता चला था.इसी के साथ लखनऊ में भी अतीक के पत्नी के नाम पर लखनऊ में 8 सौ वर्ग गज में बने मकान की जानकारी भी मिली थी. इसके बाद डीएम प्रयागराज संजय खत्री ने राजस्व के अफसरों से मामले की जांच के बाद कुर्की का आदेश जारी किया था. डीएम द्वारा 9 सितंबर को कुर्की की अनुमति मिलने के बाद एसपी सिटी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्क की गई. बारिश के बीच हुई कुर्की की इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.
यह भी पढ़ें- सोनभद्र में पांच साल बाद रेप के दोषी को 10 साल की सजा
लखनऊ पुलिस प्रशासन की मदद से होगी कुर्की
बाहुबली पूर्व सांंसद की अवैध कमाई से बनाए गए आलीशान मकान को कुर्क करने के लिए टीम बुधवार दोपहर लखनऊ पहुंच जाएगी. इसके बाद लखनऊ पुलिस और प्रशासन की मदद से पुलिस टीम कुर्की की कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढे़ं-बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद दूसरे जिलों और प्रदेशों में बनाई गई संपत्ति होगी कुर्क