प्रयागराज: गुरुवार को प्रयागराज में सीबीआई की टीम ने करोड़ों की ठगी के फरार आरोपी के घर 82 की कार्रवाई करते हुए उसको भगोड़ा घोषित करने की मुनादी करवाते हुए कुर्की की नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की. लखनऊ सीबीआई कोर्ट के आदेश पर टीम प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक के करोड़ों के ठगी के आरोपी सैयद यावर हुसैन के घर पर पहुंची. उसे न सिर्फ भगोड़ा घोषित किया, बल्कि एक महीने में कोर्ट में पेश न होने पर कुर्की की कार्रवाई (Syed Yawar Hussain accused of fraud with Axis Bank) करने की नोटिस भी चस्पा की.
प्रयागराज में एक्सिस बैंक में 2 साल पहले 2021 में करोड़ों रुपये की ठगी की गयी थी. इसमें 26 लोगों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज हुआ था. ठगी के इस मामले 25 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया या पकड़े जा चुके हैं. लेकिन करेली थाना क्षेत्र का रहने वाला सैयद यावर हुसैन दो साल से जांच एजेंसी और पुलिस वालों को चकमा देकर फरार था. जबकि 25 आरोपियों में शामिल सैयद यावर हुसैन की पत्नी भी आरोपी बनने के बाद कोर्ट में सरेंडर कर चुकी है. लेकिन लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेशी पर न पहुंचने न और लगातार फरारी काट रहे आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद आगे की कार्रवाई की.