प्रयागराज: पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को जहां प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की 123 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया था. अब शुक्रवार को पुलिस ने अतीक अहमद के घर से सटे हुए प्लॉट को कुर्क किया है. 11 बिस्वा से अधिक क्षेत्रफल के इस प्लॉट की कीमत 6 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक बताई गई है.
कुर्की की कार्रवाई के दौरान मौके पर एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा मौजूद थे. उन्होंने कहा कि गुंडई के दम पर अर्जित की गई माफिया (Attached plot adjacent to Atiq Ahmed house) की संपत्तियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी. पुलिस अतीक अहमद के अपराध के जरिये अर्जित की गई संपत्तियों का लगातार पता लगा रही है और गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा. गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed in Gujarat Jail) की अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों पर कार्रवाई जारी है. पुलिस ने तीन दिनों के अंदर अतीक अहमद की करीब 130 करोड़ रुपए की कीमती जमीन को कुर्क किया है.
पूर्व सांसद का पुश्तैनी मकान धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया इलाके में है. माफिया अतीक के इसी घर को अतीक की कोठी या बंगला भी कहा जाता था. लेकिन, अतीक के आशियाने को पहले ही पुलिस जमींदोज कर चुकी है. शुक्रवार को अतीक के मकान से सटे हुए 11 बिस्वा के प्लॉट को कुर्क किया गया है. अवैध कमाई के जरिये अर्जित किये गए प्लॉट को पुलिस ने डीएम के आदेश से कुर्क कर दिया है. कुर्की की कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी के साथ ही मजिस्ट्रेट और कई थानों की फोर्स मौजूद थी, जिस वक्त पुलिस प्रशासन की टीम अतीक अहमद की संपत्ति को कुर्क कर रही थी.