प्रयागराज: बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के मामले की सुनवाई अब 4 दिसम्बर को होगी. शुक्रवार को जिला न्यायालय में तीनों आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी करवायी गई. पेशी के दौरान शूटर सनी सिंह की तरफ से केस लड़ने वाले एमिकस क्यूरी ने कोर्ट से समय दिए जाने की मांग की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 4 दिसम्बर की तारीख तय कर दी है.
15 अप्रैल को प्रयागराज के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित मोती लाल नेहरू मंडलीय अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाते समय अस्पताल के गेट से अंदर घुसते ही तीन शूटरों ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद तीनों शूटरों ने मौके पर ही असलहे फेंककर सरेंडर कर दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया था. जहां से सुरक्षा कारणों की वजह से तीनों शूटरों को नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जेल भेज दिया गया था. प्रतापगढ़ जेल से ही तीनों शूटर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश होते रहे हैं.
4 दिसम्बर को होगी सुनवाई:अतीक अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले तीनों आरोपियों को आज प्रतापगढ़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान तीनों शूटरों में से सनी सिंह को कोर्ट द्वारा दिये गये एमिकस क्यूरी कोर्ट में पेश हुए और अपना पक्ष रखने के लिए समय दिए जाने की मांग की है.