उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले शूटरों की रिमांड फिर बढ़ी - Ateeq and Ashraf shot dead

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों की न्यायिक हिरासत की अवधि को एक बार फिर 14 दिन के लिए बढ़ा दी गयी है.

अतीक अशरफ हत्याकांड
अतीक अशरफ हत्याकांड

By

Published : Jun 20, 2023, 7:00 PM IST

प्रयागराजःबाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई खलिद अजीम उर्फ अशरफ की 15 अप्रैल को हत्या करने वाले तीनों शूटरों की ज्युडिशयल कस्टडी एक बार फिर बढ़ा दी गयी है. कोर्ट ने तीनों शूटरों की रिमांड 14 दिन के लिए बढ़ा दी है. अब इस मामले की सुनवाई 3 जुलाई को होगी. तीनों आरोपियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मंगलवार को पेशी हुई. जिसके बाद कोर्ट ने तीनों हत्यारों की ज्युडिशयल कस्टडी रिमांड को बढ़ाने का आदेश दिया.


बता दें कि गुजरात के जेल में बंद अतीक अहमद और बरेली के जेल में बंद अशरफ को दिनदाहड़े उमेश पाल की हत्या के बाद इलाहाबाद कोर्ट में पेशी के लिए दूसरी बार लाया गया था. इसी दौरान 15 अप्रैल की देर शाम अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस मेडिकल कराने के लिए कॉल्विन अस्पताल लेकर गई थी. दोनों का मेडिकल कराकर पुलिस बाहर ला रही थी तभी मीडियाकर्मी सवाल पूछने लगे. इसी दौरान पत्रकार बनकर आए लवलेश तिवारी, शनि सिंह और अरुण मौर्या ने गोली मार दी थी. पुलिस ने मौके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया था और नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया था.

लेकिन नैनी जेल में अतीक अहमद के बेटे अली अहमद समेत अन्य गुर्गे भी बंद थे. जिस वजह से इन कातिलों की जान के खतरे को देखते हुए उनकी जेल बदलकर प्रतापगढ़ जेल भेज दिया गया था. जिसके बाद से मंगलवार को कोर्ट में वीसी के जरिये हुई सुनवाई के बाद सीजेएम कोर्ट के जज दिनेश कुमार गौतम ने एक बार फिर न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ ही अगली सुनवाई के लिए सुनवाई 3 जुलाई तय की है.

इसे भी पढ़ें-माफिया अतीक अहमद के गुर्गे फरहान की मुश्किलें बढ़ीं, चित्रकूट जेल में बी वारंट तामील करवाया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details