उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहुबली अतीक अहमद को शिफ्ट किया जाएगा अहमदाबाद जेल

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. अतीक को नैनी सेंट्रल जेल से अहमदाबाद जेल भेजा जा रहा है. बतादें कि 23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला दिया था.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद गुजरात जेल शिफ्ट होंगे

By

Published : Jun 1, 2019, 4:40 PM IST

प्रयागराज: सेंट्रल जेल नैनी में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को अहमदाबाद जेल भेजने की तैयारी चल रही है. दरअसल शुक्रवार को नैनी जेल के अफसरों के पास अतीक को अहमदाबाद जेल भेजने का आदेश पहुंच गया था. आदेश के अनुसार अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद सेंट्रल जेल में भेजा जाएगा. सब कुछ ठीक रहा तो शनिवार दोपहर उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अतीक अहमद गुजरात जेल शिफ्ट होंगे.

इसके पहले अतीक देवरिया जेल में थे...

  • नैनी जेल से पहले अतीक अहमद देवरिया जेल में बंद थे.
  • जेल के अंदर ही लखनऊ के एक प्रॉपर्टी डीलर को पीटने का मामला सामने आया था.
  • घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था.
  • मामले को लेकर अतीक को फिर सेंट्रल कारागार नैनी में शिफ्ट किया गया था.


23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश...

  • 23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद को अहमदाबाद सेंट्रल कारागार में शिफ्ट करने का आदेश दिया.
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मामला अटका हुआ था.
  • शुक्रवार को गुजरात सरकार की तरफ से जेल प्रशासन को अनुमति मिल गई है.

अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस वाहन से वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए ले जाया जाएगा. इसके बाद वाराणसी एयरपोर्ट से अतीक अहमद को फ्लाइट के जरिये अहमदाबाद भेजा जाएगा. इस दौरान अतीक के साथ स्कॉट की टीम सफर करेगी, जिसका पूरा खर्च अतीक अहमद को वहन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details