उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के गढ़ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे बाहुबली अतीक अहमद, कल करेंगे नामांकन - ateek ahmad

बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पूर्व सांसद अतीक अहमद किसी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगे. वह निर्दलीय चुनाव लड़कर पीएम मोदी को भारी मतों से हराने का काम करेंगे. कल वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा.

जानकारी देतीं बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन.

By

Published : Apr 28, 2019, 8:57 PM IST

प्रयागराज :बाहुबली अतीक अहमद ने वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. अतीक अहमद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सोमवार को वारणसी में नामांकन करेंगे.

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने बताया कि पूर्व सांसद अतीक अहमद किसी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगे. वह निर्दलीय चुनाव लड़कर पीएम मोदी को भारी मतों से हराने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र ले लिया गया है और कल वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. इसके साथ ही कोर्ट में तीन हफ्ते के लिए पेरोल पर अतीक अहमद को छोड़ने की अर्जी भी दी गई है, जिसकी सुनवाई कल कोर्ट करेगी. निश्चित रूप से कल हाईकोर्ट उन्हें पेरोल पर तीन हफ्ते के लिए चुनाव प्रचार के लिए छोड़ देगी.

जानकारी देतीं बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन.

सभी पार्टी अतीक अहमद को करें सपोर्ट

बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने बताया कि अल्पसंख्यक की संख्या अधिक होने के बावजूद वह दूसरे पार्टी को सपोर्ट करते हैं. इसलिए पूर्व सांसद ने यह निर्णय लिया है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़कर पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के काम करेंगे. इसलिए वाराणसी लोकसभा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

पेरोल नहीं मिला तो जेल से लड़ेंगे चुनाव

बाहुबली अतीक की पत्नी ने कहा कि अगर पेरोल पर उन्हें नहीं छोड़ा गया गया तो भी वह जेल ही चुनाव लड़ेंगे. साथ ही साथ हम सभी लोग वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार पूरी जोर-शोर से करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details