प्रयागराज :बाहुबली अतीक अहमद ने वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. अतीक अहमद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सोमवार को वारणसी में नामांकन करेंगे.
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने बताया कि पूर्व सांसद अतीक अहमद किसी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगे. वह निर्दलीय चुनाव लड़कर पीएम मोदी को भारी मतों से हराने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र ले लिया गया है और कल वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. इसके साथ ही कोर्ट में तीन हफ्ते के लिए पेरोल पर अतीक अहमद को छोड़ने की अर्जी भी दी गई है, जिसकी सुनवाई कल कोर्ट करेगी. निश्चित रूप से कल हाईकोर्ट उन्हें पेरोल पर तीन हफ्ते के लिए चुनाव प्रचार के लिए छोड़ देगी.
सभी पार्टी अतीक अहमद को करें सपोर्ट