उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीक अहमद के बाद पत्नी शाइस्ता ने भी की सीएम योगी की तारीफ, पत्र लिख पुलिस पर लगाए ये आरोप - Shaista Parveen wrote open letter to CM Yogi

प्रयागराज में प्रेस वार्ता कर बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की. साथ ही सीएम योगी को खुला पत्र लिखते हुए अपने बेटों के साथ निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अफसरों पर आरोप भी लगाए.

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन

By

Published : Oct 28, 2022, 6:42 PM IST

प्रयागराज:बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के बाद अब उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी की तारीफ की है. इसके साथ ही प्रयागराज के एडीजी जोन और आईजी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शाइस्ता परवीन का आरोप है कि पुलिस के दो आलाधिकारी विपक्षियों से मिलकर उनके पढ़ने लिखने वाले बच्चों के खिलाफ झूठे केस दर्ज करवाकर जेल भेज रहे हैं. इस वजह से शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी के नाम खुला पत्र लिखकर बेटों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच करवाए जाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है.

सीएम योगी को लिखा पत्र:बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद गुजरात की जेल में बंद है. शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी को खुला पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि उन्हें मिलने का समय दिया जाए. इसके साथ ही उसके बेटे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को बिना किसी भेदभाव और दबाव के किया जाए. शाइस्ता परवीन ने यह भी कहा है कि बीजेपी पसमांदा मुस्लिम के लिए काम कर रही है और वो भी पसमांदा मुस्लिम समाज से ही हैं.

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन


20 अक्टूबर को लखनऊ में पेशी पर आए अतीक अहमद ने भी सीएम योगी को बहादुर और ईमानदार बताया था. अब अतीक अहमद के बाद पत्नी शाइस्ता परवीन ने भी सीएम योगी और उनके कार्यों की तारीफ की है. साथ ही जेल में बंद अपने बेटों के लिए इंसाफ की मांग की है. शाइस्ता परवीन ने अपने बच्चों को बेगुनाह बताते हुए कहा है कि उनके बेटों के खिलाफ पुलिस गैगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. उनका आरोप है कि मेरे 18 और 20 साल के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को साजिश के तहत फंसाकर जेल भेजा जा रहे है.

एडीजी और आईजी पर लगाए गंभीर आरोप:अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने प्रयागराज के वर्तमान आईजी और एडीजी ज़ोन पर कई तरह के गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एडीजी और आईजी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे रिश्तेदारों द्वारा हमारे बेटों के खिलाफ एफआईआर कराने का दबाव बनाया जाता है. अपने रिश्तेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने उनके पति पूर्व सांसद अतीक अहमद के साथ कारोबार करके करोड़ों रुपए कमाये हैं लेकिन, अब वही रिश्तेदार ही दुश्मन बने हुए हैं और अपनी प्रॉपर्टी बचाने के लिए उनके बच्चों के खिलाफ झूठे केस दर्ज करवा रहे हैं.

शाइस्ता परवीन ने आरोप लगाया है कि जब उनका कोई विरोधी मुकदमा दर्ज करवाने जाता है तो उसे बड़े अधिकारी बैठाकर कोल्ड कॉफी पिलाते हैं. शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है. शाइस्ता परवीन ने कहा कि मेरा बेटा फर्जी मामले में जेल में बंद है. प्रशासन झूठे मुकदमे कायम करके एकतरफा कार्रवाई कर रहा है.

यह भी पढे़ं: राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद पर आरोप तय, कोर्ट 3 नवंबर को सुना सकती है फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details