उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी की तारीफ नहीं आई काम, अतीक अहमद की 123 करोड़ की संपत्ति कुर्क

झूंसी में अतीक की 36 हजार वर्ग गज जमीन चिह्नित की गई है. यह संपत्ति उसके पिता हाजी फिरोज अहमद के नाम पर है. (Atiq Ahmed two properties attached) पुलिस ने 123 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 23, 2022, 9:36 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 3:47 PM IST

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को सीएम योगी की तारीफ करना भारी पड़ गया. पिछले दिनों अतीक अहमद द्वारा सीएम योगी के कार्यों की सराहना करने के बाद अब प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक अहमद की 123 करोड़ की संपत्ति कुर्क (Atiq Ahmed two properties attached) कर दी.

डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने संपत्तियों की जांच कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट दी. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम संजय कुमार खत्री ने अतीक अहमद की फूलपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली दो संपत्तियों जिसकी कीमत 123 करोड़ से अधिक है और उसके साथ ही कसारी मसारी इलाके की साढ़े छह करोड़ से अधिक कीमत की एक संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दे दिया है. डीएम के यहां से आदेश जारी होने के साथ ही एसएसपी ने सम्बंधित पुलिस थानों के अधिकारी और धूमनगंज पुलिस को इन संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई कर दी.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

सीएम योगी को बताया था बहादुर: पिछले दिनों अतीक अहमद और उसकी पत्नी ने भी सीएम योगी की सराहना की थी. इसके बाद राजनीति के कुछ जानकारों का कहना था कि सरकार और सीएम की तारीफ करने से अतीक अहमद पर कुछ नरमी हो सकती है लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सीएम योगी को बहादुर बताना और उनके कार्यों की सराहना करना बाहुबली अतीक अहमद को काफी मंहगा पड़ गया. अब पुलिस ने उसके खिलाफ कुर्की की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. अतीक की जिन तीन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उनमें झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया इलाके में दो प्लाट हैं, जिसमें से एक 1.8260 हेक्टेयर और दूसरा 1.1300 हेक्टेयर क्षेत्रफल का है.

इनमें से एक प्लॉट की कीमत 76 करोड़ से अधिक है जबकि दूसरे प्लॉट की कीमत 47 करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है.इसी तरह से अतीक की तीसरी कुर्क होने वाली संपत्ति कसारी मसारी इलाके में है जो 0.1320 हेक्टेयर है जिसकी कीमत करीब साढ़े छः करोड़ रुपये से भी अधिक बतायी गयी है. इस तरह से प्रयागराज पुलिस बुधवार को अतीक अहमद की इन तीनों संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई एक ही दिन में कर दी. यह अतीक के खिलाफ पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

सीएम योगी के आने से पहले की गयी कार्रवाई
प्रयागराज में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ आने वाले हैं. सीएम के आने से एक दिन पहले प्रयागराज पुलिस ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाई कर दी है.सीएम के आने से ठीक पहले पुलिस ने अतीक की 123 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई कर दी.

ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी को मारा, फिर लाश के टुकड़े करके कई जगहों पर फेंके

Last Updated : Nov 23, 2022, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details