प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को सीएम योगी की तारीफ करना भारी पड़ गया. पिछले दिनों अतीक अहमद द्वारा सीएम योगी के कार्यों की सराहना करने के बाद अब प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक अहमद की 123 करोड़ की संपत्ति कुर्क (Atiq Ahmed two properties attached) कर दी.
डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने संपत्तियों की जांच कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट दी. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम संजय कुमार खत्री ने अतीक अहमद की फूलपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली दो संपत्तियों जिसकी कीमत 123 करोड़ से अधिक है और उसके साथ ही कसारी मसारी इलाके की साढ़े छह करोड़ से अधिक कीमत की एक संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दे दिया है. डीएम के यहां से आदेश जारी होने के साथ ही एसएसपी ने सम्बंधित पुलिस थानों के अधिकारी और धूमनगंज पुलिस को इन संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई कर दी.
सीएम योगी को बताया था बहादुर: पिछले दिनों अतीक अहमद और उसकी पत्नी ने भी सीएम योगी की सराहना की थी. इसके बाद राजनीति के कुछ जानकारों का कहना था कि सरकार और सीएम की तारीफ करने से अतीक अहमद पर कुछ नरमी हो सकती है लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सीएम योगी को बहादुर बताना और उनके कार्यों की सराहना करना बाहुबली अतीक अहमद को काफी मंहगा पड़ गया. अब पुलिस ने उसके खिलाफ कुर्की की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. अतीक की जिन तीन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उनमें झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया इलाके में दो प्लाट हैं, जिसमें से एक 1.8260 हेक्टेयर और दूसरा 1.1300 हेक्टेयर क्षेत्रफल का है.