उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीक अहमद के गुर्गों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर बरामद किए आलाकत्ल - अतीक अहमद की ताजी खबर

अतीक अहमद के गुर्गों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर कत्ल के एक मामले में आलाकत्ल बरामद किया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 5, 2023, 8:13 PM IST

प्रयागराजः अतीक अहमद के दो गुर्गों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर कत्ल के एक मामले में आलाकत्ल बरामद किया है. कारागार नैनी से इन अभियुक्तों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद इलाहाबाद के आदेश पर पुलिस ने अभिरक्षा में लिया. अभियुक्त मुन्ने उर्फ अबू फहीम की निशादेही पर तमंचा कारतूस और देसी बम बरामद किया गया.

बता दें कि पुरामुफ्ती के मरियादिह में पशुपालक साहिल नाम के युवक को साद उर्फ तेना और मुन्ने ने 15 जुलाई को गोली मार दी थी. साहिल तेना का फुफेरा भाई था. हत्या केवल इस बात पर कर दी थी कि शाहिल की शादी से वह नाराज था. इसी के चलते उसने हत्या अंजाम दी थी.

परिजनों ने साद उर्फ तेना और मुन्ने सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस में इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा था लेकिन रिमांड न मिलने के कारण से आला कत्ल की बरामदगी नहीं हुई थी. आज उनको रिमांड लेकर पुलिस ने इनके निशानदेही पर कई जगह छापेमारी की. साथ ही आलाकत्ल की बरामदगी की गई. आलाकत्ल में 1 अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 06 अदद देशी नाजायज बम निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया. अभियुक्तों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ भी की है ताकि हत्या से जुड़े अन्य़ पहलु भी सामने आ सकें. बताया जाता है कि दोनों अतीक अहमद के खास गुर्गे थे. कई मामलों में इनके नाम सामने आ चुके थे.


ये भी पढ़ेंः यूपी में दो बच्चों के साथ अमानवीयता, पेशाब पिलाकर प्राइवेट पार्ट पर लगाई मिर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details