प्रयागराज.दूसरी बार प्रदेश की सत्ता संभालने के साथ ही योगी आदित्यनाथ की सरकार की ओर से माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. संगम नगरी में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के मकान पर दूसरी बार 'बाबा का बुलडोजर' गरजा है. बाहुबली के मकान को तोड़े जाने के बाद किए गए अवैध निर्माण को एक बार जमींदोज कर दिया गया.
साथ ही अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदार खालिद जफर द्वारा धूमनगंज थाना क्षेत्र में की गयी अवैध प्लाटिंग पर भी 'बाबा का बुलडोजर' चला और गैर कानूनी तरीके से बनायी गयी बाउंड्री को तोड़ा गया. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) ने करीब 45 बीघे में बेगैर नक्शा पास कराए गए अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की.
अतीक के करीबी की प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर प्रयागराज के पूर्व सांसद रहे बाहुबली अतीक अहमद के साथ ही उनके करीबी और रिश्तेदारों ने भी उनके साथ मिलकर कई कारोबार को शुरू किए थे. उत्तर प्रदेश में दूसरी बार भाजपा की सरकार और योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद एक बार फिर माफियाओं की अवैध संपत्तियों के खिलाफ 'बुलडोजर' की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में प्रयागराज में सोमवार से पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के अवैध निर्माण को ढहाने के साथ ही उनके करीबियों पर भी कार्रवाई शुरू की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ेंःपहले पुलिस ने माइक से पुकारा कब्जेदारों का नाम..फिर चला 'बाबा का बुलडोजर'
गौरतलब है कि अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर ने धूमनगंज थाना क्षेत्र में किसानों से जमीन लेकर उसपर प्लाटिंग शुरू कर दी. इस दौरान खालिद ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण से न तो नक्शा पास करवाया और न ही जरूरी कानूनी कार्रवाई पूरी की. इसके बाद पीडीए के जोनल अधिकारी ने अवैध प्लाटिंग की जानकारी दी. साथ ही अतीक अहमद के डेढ़ साल पहले ढहाए गए घर पर हुए अस्थायी निर्माण की जानकारी भी दी.
इस पर पीडीए ने नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई शुरू की. उसी के तहत पीडीए ने न सिर्फ अतीक अहमद के घर में किए गए अवैध निर्माण को ढहाया बल्कि उनके साथ ही अतीक के करीबी खालिद जफर और दूसरे लोगों द्वारा 45 बीघे के प्लॉट पर किए गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया.
पीडीए के अफसरों ने कहा कि माफियाओं पर गिरेगी गाज
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के अफसरों का कहना है कि चुनाव और व्यस्तता की वजह से माफियाओं पर की जा रही कार्रवाई थोड़ी सुस्त हो गयी थी. अब एक बार फिर योगी के सत्ता संभालते ही माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज की जा चुकी है. अतीक अहमद के घर में हुए अवैध निर्माण को ढहाने के साथ ही उनके करीबियों के अवैध प्लॉटिंग पर भी बुलडोजर चला है. माफियाओं के खिलाफ शुरू किया गया ये अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा. साथ ही पीडीए अब ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप