प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम (Atiq Ahmed brother Khalid Azim) उर्फ अशरफ की 7 करोड़ रुपये की जमीन को कुर्क किया गया है. पुलिस और प्रशासन की टीम ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा इलाके में अशरफ के कब्जे वाले 14 बिस्वा से अधिक प्लॉट को कुर्क कर दिया है.
अतीक अहमद के भाई की सात करोड़ की संपत्ति कुर्क - प्रयागराज में जमीन कुर्क
प्रयागराज में पुलिस और प्रशासन की टीम ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा इलाके में अतीक अहमद के छोटे भाई (Atiq Ahmed brother Khalid Azim) की 7 करोड़ की जमीन कुर्क कर दी है.
बता दें कि गुजरात की जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के नाम पर पुलिस को एक संपत्ति की जानकारी मिली. पुलिस ने उस प्रॉपर्टी की जांच के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रॉपर्टी को कुर्क करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गई थी. जिसके बाद डीएम के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने कुर्की की कार्रवाई की है. इस संबंध में एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा ने कहा कि माफिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें:अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन लड़ेंगी महापौर का चुनाव