उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: अतीक अहमद और मोहम्मद अशरफ के वाहन किए जाएंगे सीज - अतीक अहमद वाहन सीज

यूपी के प्रयागराज में अतीक अहमद और मोहम्मद अशरफ पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. संपत्तियों की कुर्की के साथ अब पुलिस प्रशासन लग्जरी वाहनों को सीज करने की कार्रवाई में जुट गया है. इसके साथ ही अतीक की पत्नी और उनके बेटे के नाम पर खरीदे गए वाहनों की खोजबीन पुलिस कर रही है.

etv bharat
अतीम अहमद और मोहम्मद अशरफ.

By

Published : Oct 30, 2020, 5:27 PM IST

प्रयागराज:पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके छोटे भाई मोहम्मद अशरफ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इन पर लगातार जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई जारी है. अवैध मकानों के ध्वस्तीकरण और बैंक खाता सीज करने के बाद प्रशासन अब वाहन सीज करने की तैयारी में है. जिला पुलिस प्रशासन ने अतीक अहमद और उनके भाई के नाम सभी वाहनों को सीज करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही अतीक की पत्नी और उनके बेटे के नाम पर खरीदे गए वाहनों की खोजबीन पुलिस कर रही है. साथ ही अतीक और अशरफ के साथ रहने वाले गुर्गों की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है.

अतीक गुजरात और अशरफ बरेली जेल में हैं बंद
खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में चकिया के रहने वाले पूर्व सांसद अतीक अहमद वर्तमान समय में गुजरात जेल में बंद हैं. इसके साथ मोहम्मद अशरफ इस समय बरेली जेल में बंद है, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन गैंगस्टर एक्ट के तहत माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत बाहुबली अतीक अहमद की कई अचल संपत्तियों को कुर्क करते हुए नष्ट किया गया है और बैंक खातों को भी सीज किया गया है. जिला पुलिस प्रशासन अब अतीक और उनके भाई अशरफ के वहनों को भी सीज करने की तैयारी शुरू कर दी है.

लग्जरी कार होंगी सीज
जिला पुलिस प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि अतीक और उनके भाई अशरफ की अचल संपत्तियों को कुर्क करने के बाद जिला प्रशासन आरटीओ से बाहुबली की गाड़ियों का वेरिफिकेशन करने के बाद सभी लग्जरी कारों को सीज किया जाएगा. बाहुबली के परिवार के नाम सभी सदस्यों की लग्जरी चार पहिया वाहनों को सीज किया जाएगा. कुर्की कार्रवाई के दस्तावेज जिलाधिकारी तक जल्द ही पहुंचा दिया जाएगा और आदेश मिलते ही सभी कारों को सीज किया जाएगा.

अतीक के नाम है चार कार और अशरफ के नाम है तीन
पुलिस को जांच में पता चला कि अतीक अहमद के नाम चार लग्जरी कार है और छोटे भाई अशरफ के नाम तीन चार पहिया वाहन है. जिसमें लग्जरी जीप, सफारी, फार्च्यूरन समेत कई कीमती वाहन शामिल हैं. सभी कारों का वेरिफिकेशन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों और उनके गुर्गों के भी वाहनों का जांच जारी है.

अन्य संपत्तियों की हो रही है जांच
प्रयागराज प्राधिकरण नोडल अधिकारी सत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार अतीक और उनके भाई की संपत्तियों की जांच जारी है. इसके साथ जांच में जानकारी मिलने पर संपत्तियों को कुर्क किया जा रहा है. इसके साथ ही अब पुलिस प्रशासन दोनों भाईयों और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर लग्जरी वाहनों को सीज करने की तैयारी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details